दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल ड्राफ्ट बीसीसीआई ने आईसीसी को भेज दिया है। अब सभी को वनडे वर्ल्ड कप के आधिकारिक शेड्यूल के ऐलान का इंतजार है। इसी बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के मैच एक नहीं, बल्कि तीन वेन्यू पर आपत्ति जता दी है। यह पहला मामला नहीं है, जब पाकिस्तान ने विश्व कप के शेड्यूल में अड़ंगा लगाया गया है। इससे पहले पीसीबी प्रमुख ने नजम सेठी ने कहा था कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम का भारत दौरा पाकिस्तान सरकार की अनुमति पर निर्भर करेगा। यही वजह है कि आईसीसी को विश्व कप का शेड्यूल जारी करने में देरी हो रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी ने विश्व कप 2023 के लीग राउंड में अहमदाबाद में प्रस्तावित भारत-पाकिस्तान मैच, चेन्नई में प्रस्तावित पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच और बेंगलुरु में प्रस्तावित पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच के वेन्यू पर आपत्ति जाहिर की है। एक्सप्रेस न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी का कहना है कि भारत ने जानबूझकर इस तरह का वेन्यू का चुनाव किया है।
पीसीबी ने इन तीन मैचों के वेन्यू को लेकर अलग-अलग तर्क भी दिए हैं। पाकिस्तान का कहना है कि अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में उनका मैच जानबूझकर रखा है, क्योंकि अफगानी टीम में स्पिनरों की भरमार है और इसलिए स्पिन के अनुकूल ट्रैक पर मैच को शेड्यूल किया गया है। इसलिए उसका इस वेन्यू पर ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला कराया जाए। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में खिलाया जाए।