दैनिक उजाला संवाद, बलदेव : भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री व विधानसभा संयोजक मेरुकांत पांडेय ने जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह को बलदेव में आकर्षण का केंद्र तथा सेल्फी पाइंट श्रीदाऊजी की नयी प्रतिमा स्थापित करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
बलदेव में सैल्फी पाइंट श्री दाऊजी प्रतिमा को नगर पंचायत बलदेव द्वारा नयी प्रतिमा स्थापित नहीं करके केवल मरम्मत करते हुए टूटी प्रतिमा को चिपका कर लीपापोती कर दिया है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। इस खंडित प्रतिमा को बदलने की मांग हो रही है।
मेरुकांत पांडेय ने कहा कहीं पर भी कोई भी टूटी प्रतिमा को किसी भी कीमत पर लगाया नहीं जाता हैं, यह धर्म के खिलाफ है और सनातन धर्म के विरुद्ध है, लेकिन नगर पंचायत ने श्रीदाऊजी की प्रतिमा को चटके हिस्से पर मिट्टी सीमेंट से चिपका दिया है, जो साफ तौर पर दिखाई दे रही है। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए प्रतिमा को नयी लगवाने की मांग की है।
मेरूकांत पांडेय ने कहा प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है, नगर पंचायत ने लीपापोती कर चिपका कर पल्ला झाड़ लिया है। जो पूर्ण रूप से गलत है। खंडित प्रतिमा से कस्बा वासियों में जबरदस्त आक्रोश है। जिलाधिकारी से बलदेव छठ 9 सितंबर से पहले नई प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है, जिसने भी यह कार्य किया है उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायें, यदि नई प्रतिमा दो दिन में स्थापित नहीं हुई तो भाजपा व बलदेव वासियों के साथ धरना प्रदर्शन व घेराव होगा ।
बलदेव नगर पंचायत अध्यक्ष डा. मुरारी लाल अग्रवाल ने बताया यह सैल्फी पाइंट हैं, यह कोई प्रतिमा नहीं है, इसको अब पूरी तरह से एकदम सही कर दिया है, किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी ।