• पूरी बैठक में अधिकतम समय मोबाइल में झांकते दिखे CO महावन
  • SDM ने ही निर्देश देते हुए शुरू और खत्म की बलदेव छठ तैयारियों की बैठक

दैनिक उजाला, बलदेव/मथुरा : भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलदाऊजी का जन्मोत्सव 9 सितंबर को भव्यता पूर्वक मनाया जाएगा। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसलिए SDM महावन ने एक बैठक की और अधीनस्थों को निर्देश दिए।

एसडीएम महावन राजकुमार भास्कर ने कहा कि बलदेव में जगह जगह अतिक्रमण अधिक है, इसलिए हटाओ अभियान चलाया जाएगा, सभी अतिक्रमण शीघ्र हटाने के निर्देश दिए। भीड़भाड़ वाले स्थानों में पर्याप्त पुलिस बल होगा, मुख्य स्थानों पर 4-5 बेरिकेडिंग व मुख्य मार्गों पर 2-3 पार्किंग बनेंगी। मुख्य बाजारों में दो पहिया वाहन प्रतिबंधित होंगे। क्षीरसागर से शीघ्र गंदा पानी निकाला जायेगा, इसमें साफ पानी भरेगा। क्षीरसागर पर सुरक्षा व्यवस्था में गोताखोर, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग टीम रहेंगी।

बलदेव छठ पर व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए हुई बैठक में एसडीएम राजकुमार भास्कर, क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा, बलदेव चेयरमैन व ईओ, बलदेव थानाध्यक्ष, बिजली विभाग से एसडीओ व जेई, सीएचसी प्रभारी आदि अधिकारी । वीडियो-दैनिक उजाला लाइव

एसडीओ विद्युत नीरज शर्मा ने कहा नगर में मुख्य मार्गों पर विद्युत खंबों पर प्लास्टिक कवर लगाने हैं, जो भी बाक्स खुले हैं, सभी सही होंगे, प्रतिदिन शाम को बलदेव में विद्युत कटौती नहीं होगी।

सीएचसी बलदेव प्रभारी डा वी एस सिसौदिया ने कहा मुख्य स्थानों पर तीन स्वास्थ शिविर टीम तैनात रहेंगी, दो एम्बुलेंस उपस्थित होंगी।

बलदेव चेयरमैन डॉ. मुरारी अग्रवाल ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा नगर में विशेष रूप से साफ सफाई अभियान चलाया जाएगा, मुख्य स्थानों पर पानी टैंकर की व्यवस्था होगी, मुख्य रोड़ पर चलित शौचालय की व्यवस्था रहेगी।

बलदेव थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह ने कहा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अतिक्रमण हटेंगे, यह बर्दाश्त नहीं होगा, सभी श्रद्धालुओं को सभी व्यवस्थाएं बेहतर मिलेंगी, कोई भी दिक्कत किसी को नहीं होगी।

बैठक में ईओ संजय कुमार, जेई अशोक शर्मा, श्री दाऊजी मंदिर प्रतिनिधि कन्हैया लाल पांडेय, कन्हैया शर्मा, लिपिक टीसी बाबू सुनील पांडेय, एडीओ प्रेम सिंह, सभासद सौरभ पांडेय, कन्हैया रावत, मनीष शर्मा, गोकुलेश पांडेय, दाऊदयाल पांडेय, श्रीकांत, रमेश चंद्र श्रीकृष्ण आदि थे।

अधिकतम समय मोबाइल में व्यस्त दिखे CO महावन

बलदेव छठ को लेकर SDM राजकुमार भास्कर बैठक ले रहे थे। साथ में बायीं तरफ CO महावन भूषण वर्मा बैठे थे। पूरी बैठक SDM ने ही शुरू की और खत्म भी। इस दौरान कैमरे बैठक तो कैद हुई, बल्कि CO को अधिकतम समय मोबाइल में ही व्यस्त देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *