बलदेव/मथुरा : यह ब्रज के राजा बलदाऊजी की नगरी है। यहां आए दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। मंगलवार को दाऊजी महाराज व माता रेवती को 11 कुंतल आम और चना दाल को भिगोकर भोग लगाया।
विदित रहे कि करीब पिछले 400 वर्ष पूर्व की जगन्नाथ रथ यात्रा के अवसर पर आम और चना की दाल को भिगोकर भोग लगाने की यह अविस्मरणीय परंपरा है। इस परंपरा को पांडेय समाज के लोग भली भांति मनाए हुए हैं।
मंगलवार को भी पूर्व की परंपरा के तहत ब्रज के राजा को 11 कुंतल और चना की दाल को भिगोकर भोग लगाया गया। इसके बाद इसे प्रसादी के तौर पर दर्शनार्थी और पांडेय समाज के लोगों को वितरित किया।
समाजसेवी डॉ. घनश्याम पांडेय ने बताया कि इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। आम गर्मी से भी बचाता है। भक्त अपने ईष्ट देव के साथ उत्सव मना सकें, इसके लिए मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया गया।