• 81 साल का सुपरस्टार एक्टर दो साल पहले बेटी का पिता बना, जब उसके घर किलकारी गूंजी तो उसने इसे छिपाने की कोशिश की

दैनिक उजाला, मनोरंजन डेस्क : हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो जो 81 साल की उम्र में भी फिल्मों और निजी जीवन दोनों में सक्रिय हैं, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह है उनकी सबसे छोटी बेटी जिया, जो अब दो साल की हो चुकी हैं। डी नीरो और उनकी 36 साल छोटी पार्टनर टिफनी चेन मिलकर बेटी की परवरिश कर रहे हैं और इस उम्र में भी अभिनेता जिस समर्पण और प्यार से पिता की भूमिका निभा रहे हैं, वो वाकई प्रेरणादायक है। अब उन्होंने अपनी बेटी और उसकी परवरिश को लेकर बात की है और कहा कि बेबी के लिए क्या-क्या करना जरूरी होता है।

एक्टर ने दी पेरेंटिंग टिप्स

एंटरटेनमेंट टुनाइट को दिए एक इंटरव्यू में डी नीरो ने अपनी पेरेंटिंग फिलॉसफी को साझा किया। उन्होंने कहा, ‘बच्चों को सपोर्ट करना सबसे जरूरी होता है। जब तक वे खुद को नुकसान नहीं पहुंचा रहे या कुछ विनाशकारी नहीं कर रहे, तब तक उन्हें अपने फैसलों में आजादी देनी चाहिए। उन्हें ये भरोसा होना चाहिए कि उनके पास आपके सपोर्ट की ताकत है।’ अपनी बेटी जिया के बारे में बात करते हुए डी नीरो ने मुस्कराते हुए कहा, ‘वो बहुत प्यारी है। अब दो साल की हो गई है। वो वक्त के साथ बड़ी होगी, लेकिन मेरे लिए हमेशा उतनी ही प्यारी रहेगी।’

इस तरह हुआ था गर्लफ्रेंड संग रिश्ते का खुलासा

रॉबर्ट डी नीरो और टिफनी चेन की मुलाकात साल 2015 में फिल्म ‘द इंटर्न’ के सेट पर हुई थी। टिफनी पेशे से एक प्रोड्यूसर हैं। दोनों ने अपने रिश्ते को लंबे समय तक प्राइवेट रखा, लेकिन अप्रैल 2023 में बेटी जिया के जन्म के साथ यह रिश्ता सार्वजनिक हो गया। रॉबर्ट डी नीरो कुल 7 बच्चों के पिता हैं और उनके बच्चों की उम्र 2 साल से लेकर 57 साल तक है। उनका यह परिवार एक मिसाल है कि उम्र चाहे जो भी हो, एक पिता का प्यार और जिम्मेदारी कभी कम नहीं होती।

करियर में शुमार हैं आइकॉनिक फिल्में

रॉबर्ट डी नीरो के करियर की बात करें तो उन्होंने ‘द गॉडफादर 2’, ‘टैक्सी ड्राइवर’, ‘गुडफेलाज’, ‘द डियर हंटर’ और ‘द आयरिशमेन’ जैसी आइकॉनिक फिल्मों में अभिनय किया है। उन्हें अब तक दो ऑस्कर अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है। अभिनय में जितने समर्पित हैं, उतना ही समर्पण वो अपने बच्चों की परवरिश में भी दिखा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *