दैनिक उजाला, मनोरंजन डेस्क : टीवी से बॉलीवुड और ओटीटी तक अपनी खास पहचान बना चुकीं हिना खान ने न सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है, बल्कि अब अपनी ब्राइडल लुक से भी वो सुर्खियों में छा गई हैं। 4 जून को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर हिना ने अपने नए जीवन की शुरुआत की और इस मौके पर उनका ब्राइडल आउटफिट हर मायने में एक स्टाइल स्टेटमेंट बन गया। हिना खान ने बाकी सितारों से काफी अलग और सिंपल अंदाज में गुपचुप शादी की, जिसका पता उनके इंस्टाग्राम पोस्ट से लगा है। अब उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जो आते ही वायरल हो गई और अब चर्चा में बनी हुई हैं।
रॉयल लेकिन सटल हिना खान का दुल्हनिया अंदाज
हिना ने अपनी शादी के लिए चुना एक बेहद खूबसूरत ओपल ग्रीन रंग की रॉ सिल्क साड़ी, जिसे डिजाइन किया है खुद मनीष मल्होत्रा ने। यह साड़ी न केवल पारंपरिक भारतीय विरासत को दर्शाती है, बल्कि इसकी सोने और चांदी के धागों की बुनाई में सदियों पुराने डिजाइनों की झलक भी मिलती है। हल्का गुलाबी स्कैलप्ड घूंघट, हिना के लुक में यह सबसे ड्रीमी एलिमेंट था, जो उनके ब्राइडल अटायर को परियों जैसी फिनिश दे रहा था। जरदोजी और गोटा वर्क, बारीक जरदोजी की कढ़ाई और गोटा डिटेलिंग ने साड़ी को रिच टेक्सचर और गहराई दी। साड़ी के हल्के लाल बॉर्डर ने ट्रेडिशनल टच को और उभारा, जबकि ओपल ग्रीन रंग ने आउटफिट को एक मॉडर्न, एलिगेंट अपील दी।
जड़ाऊ ज्वेलरी से किया लुक को कम्प्लीट
हिना खान ने अपने ब्राइडल लुक को मनीष मल्होत्रा कलेक्शन की जड़ाऊ ज्वेलरी के साथ कम्प्लीट किया, जिसमें चोकर, झुमके और मांग टीका शामिल था। उनका मिनिमल मेकअप और क्लासिक हेयरस्टाइल उनके पूरे लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहा था। एक्ट्रेस ने अरेबिक स्टाइल मेहंदी लगाई थी। इसमें कश्मीरी टच था। उनकी मेहंदी हर किसी को काफी अलग और स्टाइलिश लग रही है। पैर के नीचे तलवे पर लगी खूबसूरत मेहंदी काफी खूबसूरत है। एक्ट्रेस की चुनकी पर हिना और रॉकी का नाम इंफिनिटी के साइन के साथ लिखा हुआ था।
एक साधारण लेकिन दिल छू लेने वाली वेडिंग
इस शादी को हिना और रॉकी ने बिना किसी शोर-शराबे और तामझाम के बेहद पर्सनल और इमोशनल अंदाज में किया। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हिना के लिए यह लम्हा सिर्फ एक शादी नहीं, बल्कि नई जिंदगी की शुरुआत भी था। इस खास मौके पर रॉकी का उनके साथ होना और उनका साथ निभाना कपल के रिश्ते की गहराई को दर्शाता है। हिना ने जब अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं, तो फैंस बस देखते ही रह गए। उन्होंने लिखा, ‘दो अलग-अलग दुनियाओं से हमने प्यार का एक ब्रह्मांड बनाया… आज, हमारा मिलन हमेशा के लिए प्यार और कानून में सील हो गया है। हम पत्नी और पति के रूप में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।