दैनिक उजाला, मथुरा: जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में चल रहे एनसीसी के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का एनसीसी ग्रुप हेडक्वाटर अलीगढ के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर ने निरीक्षण किया।
विदित रहे कि जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में आयोजित एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण में मथुरा जनपद सहित अलीगढ के 13 से अधिक काॅलेजों के 450 से अधिक एनसीसी कैडे्ट प्रतिभाग कर रहे हैं। 29 जून तक आयोजित होने वाले इस शिविर में एनसीसी कैडेट को एकता और अनुशासन के गुण के साथ सैन्य प्रशिक्षण के अन्तर्गत ड्रिल, मेप रीडिग, फायरिंग प्रशिक्षण, बाधा प्रशिक्षण, टैंकट पिचिंग एवं जजिंग डिस्टेंश आदि के प्रशिक्षण प्रदान किये जा रहे हैं।

शिविर का निरीक्षण करने के लिए एनसीसी ग्रुप हेडक्वाटर अलीगढ के गु्रप कमांडर ब्रिगेडियर एसएस भोगल वीएसएम द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान कमांडर ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस शिविर के प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य देश के लिए एक अच्छे व होनहार कैडिट के साथ एक आदर्श नागरिक तैयार करना है। यही कैडेट आगे चलकर देश, समाज व परिवार के लिए अच्छे नैतिक गुणों के साथ आदर्श स्थापित करते हुए देश की प्रगति में अपना योगदान देंगे।
कैम्प को सुचारू रूप से चलाने एवं कैडेट को उच्च दर्जे का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए समस्त पीआई स्टाफ व एनसीसी अधिकारियों की प्रशंसा की।
जीएलए एनसीसी के एएनओ डाॅ. अरूणांशु दुबे ने बताया कि यह शिविर में कैम्प कमांडेंट कर्नल राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है।
