• वोट के दौरान महापौर ने मथुरा संजोने का लिया संकल्प, लेकिन अब सुध भी नहीं

दैनिक उजाला, मथुरा: वोट के लिए जिस प्रकार झोली फैलाकर जनता के सामने महापौर पहुंचे। ठीक अगर इसी प्रकार जनता की समस्याओं के लिए दर-दर तक महापौर अब पहुंचें तो समस्याओं का समाधान भी हो और मथुरा संजोने का संकल्प भी शायद पूरा हो। मथुरा की कुछ काॅलौनियों के हालात ये हैं कि पैदल चलना तो बहुत दूर किसी निजी वाहन से भी निकलना किसी खतरे को मोल लेने से कम नहीं है। वाशिंदे एक भीख की तरह नगर निगम से सड़क मांग-मांग कर थक गए हैं।

बात कर रहे हैं दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे किनारे स्थित वार्ड 6 भगवान नगर होते हुए मोहननगर से अडूकी जाने वाले रोड की स्थिति लंबे समय से खराब है। इस मार्ग में फिलहाल जलभराव है। इससे सविता विहार, पुष्प कुंज, हरिधाम, तारा धाम, हरिधाम प्रथम, राधा धाम, राज सिटी, गोल्डन सिटी, दुर्गा एन्क्लेव कालोनियों के लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई है। अनेक बार इस संदर्भ में स्थानीय लोग नगर निगम के अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। संपूर्ण समाधान दिवस और विकास प्राधिकरण को भी सड़क निर्माण को मांग पत्र दिया है।

श्रीदयाल बाबा युवा सेवा समिति के अध्यक्ष अमित कुमार कहते हैं कि मोहननगर से अडूकी जाने वाले रास्ते पर करीब 10 से 15 काॅलौनियां बसी हुई हैं। जहां 500 से अधिक लोग रहते हैं। इस रोड़ के हालात ये हैं कि हर समय हर दिन पानी भरा रहता है। धूल जहां पानी नहीं वहां से धूल उड़ती दिखाई देती है। रास्ता सुगम न होने के कारण आये दो पहिया वाहन फिसल जाते हैं। जिस कारण लोग चोटिल होते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने कईयों बार महापौर विनोद अग्रवाल के फेसबुक वाॅल पर शिकायत लिखकर और हालातों के फोटो शेयर किए हैं, लेकिन अभी महापौर ने इस पर कोई संज्ञान लेना तो बहुत दूर की बात है, इसे देखा तक भी नहीं है। उन्होंने कहा कि वोट मांगने के दौरान ये जनप्रतिनिध बड़ी बड़ी बातें करते हैं। जैसे मानो होते ही ये सभी समस्याओं का समाधान ही कर देंगे। योगी सरकार जिस प्रकार मथुरा को चमन होते हुए देखना चाहती है, लेकिन उसी सरकार को ऐसे जनप्रतिनिधि आईना दिखाकर जनता को दुख-दर्द दे रहे हैं।

उन्होंने पार्षद और महापौर विनोद अग्रवाल से इस ओर ध्यान देकर जल्द से जल्द मोहननगर अडूकी मार्ग को बेहतर बनाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner