डिजिटल डेस्क : हैदराबाद में आवारा कुत्तों के हमले में पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चा सड़क पर अकेला टहल रहा था, तभी 4-5 आवारा कु्त्तों ने उसपर हमला कर दिया। इस हमले का दिल दहला देने वाला वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। जो अब सामने आया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुत्तों के हमले और बच्चे को नोंच खाने की पूरी घटना कैद है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हैदराबाद के बाग अंबेरपेट इलाके की है। रविवार को बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला किया था। आवारा कुत्तों का शिकार हुए बच्चे का नाम प्रदीप था। वह एरुकुला बस्ती में रहने वाले सिक्योरिटी गार्ड गंगाधर का बेटा था। देंखे वीडियो।