नई दिल्ली : दिल्ली से सटे नोएडा में एक फ्लाईओवर के बैनर ने सभी को चौंका दिया। दरअसल, एक लड़की ने बिलबोर्ड के जरिए अनोखे स्टाइल में अपने प्रेमी से माफी मांगी जिसका एक इश्तेहार अब तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि सुश नाम की लड़की ने फ्लाईओवर के होर्डिंग पर लिखवाया है- I am sorry Sanju। जिसे देख लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दी।

माफी मांगने के हज़ारों तरीकें आपने देखें होंगे लेकिन फ्लाईओवर के बैनर पर साॅरी कह कर माफी मांगना लोगों को बिल्कपल हटकर लगा और इसे खूब पसंद किया जा रहा है। नोएडा में कथित तौर पर एक लड़की ने प्रेमी को सॉरी कहने के लिए एक बड़ा होर्डिंग लगवाया. जिस पर लड़की ने लिखवाया है- मुझे माफ कर दो संजू. मैं अब कभी तुम्हारा दिल नहीं दुखाऊंगी. इसके साथ ही एक बड़ा दिल बनवाकर ‘तुम्हारी सुश‘ लिखवाया है. वायरल हुई होर्डिंग की तस्वीर में लड़की ने अपनी और संजू के बचपन की तस्वीरें भी लगाई हैं।

ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहे इस प्रेमिका के इस माफीनामे को लेकर कई यूजर ने दावा किया है कि यह बिलबोर्ड ओखला बर्ड सेंक्चुरी के आसपास नोएडा सेक्टर 125 में देखा गया है। हालांकि लड़की की पहचान नहीं हो पाई है, क्योंकि उसने बचपन की तस्वीर लगाई है वहीं, लोगों ने इस पर फनी तरह से रिएक्ट करना शुरू कर दिया. कोई कह रहा है कि प्यार हो तो ऐसा, तो कोई हैरान होकर पूछ रहा है कि क्या वाकई में ऐसा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner