नई दिल्ली : देश भर में बकरीद का त्योहार आज मनाया जा रहा है। इस मौके पर सभी प्रमुख मस्जिदों में बड़ी संख्या में नमाजी जुटे है। राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध जामा मस्जिद में नमाजियों की भारी भीड़ जुटी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दीं।

ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (डीपीएपी) प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद ने रेड क्रॉस मस्जिद में नमाज अदा की। उन्होेंने कहा कि ये ईद पूरी दुनिया में मनाई जा रही है, आज का दिन हमें बार-बार याद दिलाता है- कुर्बानी, जिसने पैदा किया है उनके लिए कुर्बानी और अपने मुल्क की हिफाजत करना…ये तमाम दुआएं आज के दिन की जाती है।

तमिलनाडु के कोयंबटूर में बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की। राजस्थान के जयपुर, यूपी के लखनऊ, पटना, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से बकरीद की नमाज अदा करने वाले लोगों की तस्वीरें सामने आई है।

लुटियंस दिल्ली में औरंगजेब लेन का नाम बदला

राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके में शुमार लुटियंस दिल्ली में औरंगजेब लेन का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम लेन कर दिया गया है। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी, NDMC) की बैठक में नाम बदलने का प्रस्ताव पास कर दिया।

पहले पहले सिर्फ रोड का नाम बदला था, लेकिन अब लेन का नाम भी बदल दिया गया है। मालूम हो कि एनडीएमसी ने अगस्त 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner