स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 133 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर इबादत हुसैन और मेहदी हसन मिराज बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये हैं और उनके 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुकी है।
पहली पारी में भारत 404 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दूसरे दिन टीम इंडिया ने 278/6 से आगे खेलना शुरू किया था। अश्विन और कुलदीप यादव ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया का स्कोर 400 के पार पहुंचाया। वहीं, बांग्लादेश के लिए आज मेहदी हसन और तैजुल इस्लाम ने विकेट लिए। भारत द्वारा दिये गए इस स्कोर के जवाब में बांग्लादेश की हसुरुयत बेहद खराब रही। पारी की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने नजमुल हसन शान्तो को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया।
इसके तुरंत बाद 5 रन के स्कोर पर भारत ने मेजबान टीम को दूसरा झटका दिया। उमेश यादव ने बेहतरीन गेंद डालकर यासिर अली को बोल्ड किया। यासिर ने 17 गेंद में चार रन बनाए। यासिर उमेश की गेंद को ऑफ साइड में खेलना चाह रहे थे, लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप में चली गई। इसके बाद लिटन दास ने जाकिर हसन के साथ पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की।
लेकिन चायकाल के बाद बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा। मोहम्मद सिराज ने लिटन दास को बोल्ड किया। लिटन दास ने 30 गेंद पर 24 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाए। इसके बाद बांग्लादेश के एक के बाद एक विकेट गिरते चलते गए। मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश की टीम को मुश्किल में डाल दिया। उन्होंने जाकिर हसन को पवेलियन भेज भारत को चौथी सफलता दिलाई। जाकिर हसन ने अपने टेस्ट करियर की पहली पारी में 45 गेंद पर 20 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके निकले।
75 रन के स्कोर पर बांग्लादेश को पांचवा झटका लगा। कप्तान शाकिब अल हसन 25 गेंदों में तीन रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर विराट कोहली को कैच दे बैठे। यहां से मेजबान टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा। बांग्लादेश को सातवां झटका मुश्फिकुर रहीम के रूप में लगा। मुश्फिकुर टीम की आखिरी उम्मीद थे लेकिन वे कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। मुश्फिकुर ने 58 गेंद पर 28 रन बनाए।
इसके तुरंत बाद कुलदीप ने तैजुल इस्लाम को क्लीन बोल्ड कर बांग्लादेश का 8वां विकेट पवेलियन भेज दिया। तैजुल डक पर आउट हुए। भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार, मोहम्मद सिराज ने तीन, वहीं उमेश यादव ने एक विकेट चटकाया।