• जमीन पर बैठकर समस्याएं सुनीं,
  • राजगीर में कहा- PM मोदी को सरेंडर करने की आदत

गयाजी बिहार : एक रिसॉर्ट में राहुल गांधी ने महिलाओं से संवाद किया। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- ‘समाज को महिलाएं चलाती हैं, लेकिन अभी महिलाओं को वो जगह नहीं मिली है। सरकार, ब्यूरोक्रेसी देख लीजिए महिलाओं की स्थिति क्या है।’

‘हम चाहते हैं कि ये बदले। बिहार में हर फिल्ड में महिलाओं को आगे बढ़ाना चाहते हैं। हमने मैनिफेस्टो में 2500 रुपए देने की बात कही है। जो बच्चे पढ़ लेते हैं डिग्री पा लेते हैं, डिग्री के बाद वो रोजगार नहीं पा पाते।’

इससे पहले राजगीर में राहुल गांधी ने कहा- ‘मोदी को सरेंडर करने की आदत है। ट्रम्प ने सार्वजनिक तौर पर 11 बार बोला कि मैंने मोदी को सरेंडर करवाया। PM कुछ नहीं बोल पाए। वो क्यों नहीं बोले कि ट्रम्प झूठ बोल रहे हैं।’

वे इंटरनेशनल ‎कन्वेंशन सेंटर में अति पिछड़ा समाज को संबोधित कर रहे थे। अपने 30 मिनट के भाषण में उन्होंने कहा- ‘मोदी जी हर भाषण में कहते थे कि मैं OBC हूं। जातीय जनगणना की बात के बाद कहते हैं कि भारत में जाति नहीं है। अगर जाति नहीं है तो आप कैसे OBC हो गए।’

राहुल गांधी राजगीर में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल हुए।

राहुल गांधी राजगीर में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल हुए।

राहुल गांधी के भाषण की बड़ी बातें

  • बिहार की नई डेफिनेशन क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया है, कहां से कहां पहुंच गए आप। पहले नालंदा में पूरी दुनिया से लोग आते थे, आज यहां से पूरी दुनिया में जाते हैं।
  • देश का बजट 11 अफसरों ने बनाया। 90% वाले दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा वाले उनमें कोई नहीं है। वहीं मजदूरों में आपको सिर्फ ओबीसी, दलित, अति पिछड़ा मिलेंगे।
  • प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए सरकार जमीन देती है, लेकिन एक भी हॉस्पिटल के मालिक दलित है तो बता दीजिए।
  • जातीय जनगणना के साथ अगर हमने बाकी डेटा जो सरकार के पास है, वो जोड़ दिया तो विकास का बिल्कुल नया आयाम सामने आएगा, और बिहार से इसकी शुरुआत होगी।
  • ये आइडिया कहां से आया कि देश में सिर्फ 50 प्रतिशत आरक्षण हो सकता है। आपकी आबादी 90 फीसदी और दीवार बना रहे हैं कि 50 फीसदी आरक्षण हो सकता है।

दशरथ मांझी के बेटे ने जताई चुनाव लड़ने की इच्छा

इससे पहले राहुल गांधी माउंटेन मैन दशरथ मांझी के गांव गहलौर पहुंचे। यहां उन्होंने दशरथ मांझी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी से मुलाकात की। भगीरथ मांझी का हाथ पकड़कर राहुल गांधी चलते दिखे।

दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी ने राहुल गांधी से कहा- ‘मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।’ भगीरथ मांझी ने राहुल गांधी से जिले के बोधगया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की भी इच्छा जताई।

माउंटेन मैन दशरथ मांझी के गांव में राहुल गांधी।

माउंटेन मैन दशरथ मांझी के गांव में राहुल गांधी।

गहलौर गांव पहुंचकर राहुल ने दशरथ मांझी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

गहलौर गांव पहुंचकर राहुल ने दशरथ मांझी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *