- DGP को छुट्टी भेजने-रोहतक SP को हटाने की तैयारी
चंडीगढ़ : हरियाणा के सीनियर IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइड मामले में पत्नी IAS अमनीत पी. कुमार से CM नायब सैनी ने 5 बजे तक का समय मांगा है। सूत्रों के मुताबिक DGP शत्रुजीत कूपर को जबरन छुट्टी और रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया को हटाने के लिए सरकार कार्रवाई करने जा रही है। संभावना है कि सरकार की ओर से शाम तक इसके ऑर्डर भी जारी कर दिए जाएं।
CM के आवास पर हाईलेवल मीटिंग हो रही है। इसमें सीएम नायब सैनी के साथ चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी, DGP शत्रुजीत कपूर और मंत्री कृष्ण लाल पंवार मौजूद हैं।
IPS वाई पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार से CM नायब सैनी ने करीब 1 घंटे तक मुलाकात की। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह चंडीगढ़ के सेक्टर-24 में IG की पत्नी अमनीत कुमार के घर पहुंचे।
इस दौरान करीब 1 घंटे तक CM सैनी ने अलग कमरे में IAS अमनीत पी. कुमार के साथ मीटिंग की। मीटिंग के दौरान IAS अमनीत ने CM सैनी को 2 पन्नों की शिकायत सौंपी। इसके जरिए IG के लिखे सुसाइड नोट में शामिल अधिकारियों को सस्पेंड करने, अरेस्ट करने और परिवार को सिक्योरिटी देने की मांग की।
इस दौरान अमनीत पी कुमार ने यहां तक कहा दिया कि ये सुसाइड नहीं एक तरह से मर्डर है। आखिरी नोट में सबकुछ साफ है, उसी आधार पर सभी के खिलाफ FIR, अरेस्ट व सस्पेंशन की कार्रवाई होनी चाहिए।
उनके साथ मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर भी पहुंचे थे। IG पूरन कुमार ने अपने सुसाइड नोट में इन्हें आपबीती बताने की बात लिखी है।

IPS पूरन कुमार को श्रद्धांजलि देते सीएम नायब सैनी।

सीएम नायब सैनी को मामले की पूरी जानकारियां देती हुई IPS वाई पूरन कुमार की IAS पत्नी अमनीत पी कुमार।

सीएम नायब सैनी और मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर IAS अमनीत कुमार के घर पहुंचे।
CM ने DGP से एयरपोर्ट पर की मुलाकात
सूत्रों के मुताबिक, जापान से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लैंड होते ही सीएम सैनी ने DGP शत्रुजीत कपूर से एयरपोर्ट पर ही मुलाकात की थी। यहां CM ने DGP से IPS सुसाइड मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी।
वाई पूरन कुमार के शव का आज पोस्टमॉर्टम हो सकता है। बुधवार को उनकी IAS अफसर पत्नी अमनीत पी. कुमार जापान दौरे से चंडीगढ़ लौट आईं थी, लेकिन वह पोस्टमॉर्टम के लिए राजी नहीं हुईं। उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि जब उनकी बड़ी बेटी अमेरिका से चंडीगढ़ पहुंच जाएगी, तब ही इस पर फैसला होगा।
पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि अमनीत पी. कुमार ने स्पष्ट कहा है कि वह पोस्टमॉर्टम के समय खुद मौजूद रहेंगी और वीडियोग्राफी भी कराएंगी। इसके बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
चीफ सेक्रेटरी और गृह सचिव सुमिता मिलने पहुंचे
वहीं, CM से पहले हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी और गृह सचिव सुमिता मिश्रा सेक्टर-24 स्थित IAS अमनीत के आवास पर पहुंचे। इसके साथ कैबिनेट मंत्री कृष्ण पंवार और कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने भी अमनीत से मुलाकात की।

हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी और गृह सचिव सुमिता मिश्रा सेक्टर-24 स्थित IAS अमनीत के आवास पर पहुंचे हैं।
डीजीपी के खिलाफ शिकायत दे चुकीं IAS अमनीत
इसी बीच अमनीत पी. कुमार ने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 थाने में हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर और रोहतक के SP रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया के खिलाफ शिकायत दी। उन्होंने आरोप लगाया कि DGP और SP ने उनके पति का उत्पीड़न किया, जातिगत भेदभाव किया और उन्हें प्रताड़ित भी किया।
वरिष्ठ IAS अफसर ने दावा किया कि उनके पति को SC/ST समुदाय से होने के कारण जातिसूचक गालियां दी गईं और सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया। फिलहाल, IG का शव चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्थित गवर्नमेंट अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है।

वाई पूरन कुमार की पत्नी अमनीत CM नायब सैनी के साथ जापान के दौरे पर गई थीं। बुधवार को वह पति का शव देखने के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्थित सरकारी अस्पताल पहुंची थीं।
DG आलोक बोले- मामला अंडर इन्वेस्टिगेशन है
चंडीगढ़ में हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की खुदकुशी मामले पर DG जेल आलोक राय ने कहा कि मामला अभी अंडर इन्वेस्टिगेशन है, इसलिए इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
आईपीएस आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच हो: हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आईपीएस वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाना चाहिए और किसी निर्दोष पर आंच नहीं आनी चाहिए। इस मामले में न्याय सुनिश्चित करना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। इसके बीच में इतने बड़े पुलिस अधिकारी का सुसाइड बेहद ही दुखद घटना है। इस घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। आज खुद पुलिस के इतने बड़े अधिकारी सुरक्षित नहीं है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम लोगों की क्या हालत होगी।
IAS अमनीत ने CM को शिकायत सौंपी


मुख्य प्रधान सचिव और OSD बाहर खड़े
मुख्यमंत्री नायब सैनी IG पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार से उनके आवास पर मीटिंग कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि CM की अकेले में मीटिंग चल रही है। उनके साथ आए मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और CM के OSD विवेक कालिया इस दौरान बाहर मौजूद हैं।

