इंदौर : इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में जिन 5 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उनमें राज कुशवाहा भी शामिल है। राज सोनम के पिता की दुकान पर काम करता था। डेढ़ साल पहले तक वह सोनम के घर के पास ही रहता था। हत्या के आरोप सोनम पर भी लग रहे हैं। हालांकि सोनम ने खुद को पीड़िता बताते हुए उसका अपहरण होना बताया है।

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि राज, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को हिरासत में लिया गया है। 4 आरोपी इंदौर के नंदबाग इलाके में ही रह रहे थे। एक आरोपी आकाश लोधी को यूपी के ललितपुर से हिरासत में लिया गया है। इंदौर में हिरासत में लिए गए संदिग्धों से मेघालय पुलिस पूछताछ कर रही है।

हमसे आरोपियों को पकड़ने के लिए मदद मांगी थी, हमने उन्हें पूरा सहयोग किया है। उधर, उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोनम को गाजीपुर से रिकवर किया है। मेघालय पुलिस सोनम से पूछताछ करेगी। जो भी बरामदगी होगी उसे एविडेंस के रूप में लिया जाएगा। दंडोतिया ने बताया कि मेघालय पुलिस सोनम से पूछताछ करेगी, तब खुलासा होगा कि वह हत्याकांड में शामिल है या नहीं।

राजा और उनकी पत्नी सोनम शिलॉन्ग के होटल के सीसीटीवी फुटेज में दिखे हैं।

राजा और उनकी पत्नी सोनम शिलॉन्ग के होटल के सीसीटीवी फुटेज में दिखे हैं।

राज से लगातार लोकेशन शेयर रही थी सोनम

जानकारी के मुताबिक जिस दिन कामाख्या देवी के दर्शन के लिए निकले थे, वहीं से चारों पीछा कर रहे थे। सोनम राज को लगातार लोकेशन भेज रही थी। परिवार का दावा है कि दोनों का शिलॉन्ग जाने का कोई प्लान नहीं था। केवल गुवाहाटी से दर्शन करके लौटना था, लेकिन वे सोनम के कहने पर शिलॉन्ग और चेरापूंजी तक चले गए।

राजा के घर पर लगे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग वाले पोस्टर परिवार ने फाड़कर आग लगा दी। परिजन का कहना है कि सोनम इस हत्याकांड में शामिल है तो उसे मौत की सजा हो।

राजा के घर पर लगे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग वाले पोस्टर परिवार ने फाड़कर आग लगा दी। परिजन का कहना है कि सोनम इस हत्याकांड में शामिल है तो उसे मौत की सजा हो।

1132 किलोमीटर दूर पकड़ाई सोनम

राजा की हत्या के बाद सोनम लापता हो गई थी। एक हफ्ते से लगातार रात के समय सफर करके पुलिस से बचने की कोशिश कर रही थी। वह वाराणसी से गोरखपुर होते हुए नेपाल भागने की फिराक में थी, लेकिन पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और लोकेशन ट्रैकिंग की मदद से उसे सौहरा (शिलॉन्ग) से 1132 किलोमीटर दूर गाजीपुर से हिरासत में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *