अलवर : राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कॉलेज स्टूडेंट्स की डिग्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। अलवर में राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य यूनिवर्सिटी के पांचवें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति के रूप में शामिल हुए बागड़े ने स्टूडेंट्स से कहा- केवल डिग्री से काम नहीं चलने वाला है। यह सच है कि केवल डिग्री लेने वाले भटकते हैं, कौशल और कला वाले कभी भूखे नहीं मरते हैं।
उन्होंने कहा- केवल पास होने से काम नहीं चलने वाला है। ऐसे पीढ़ियां बर्बाद हो जाएंगी। केवल डिग्री वाले तो नेताओं के पास भटकते हैं। कला वाले रोजगार पाते हैं। राष्ट्रहित का ध्यान रखने की जरूरत है। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा- केवल पाठ्यपुस्तक पर निर्भर मत रहो, उससे अलग भी पढ़ो। हमें टैलेंट चाहिए। अमेरिका में एलन मस्क भी यही कह रहे कि टैलेंट इंजीनियर की जरूरत है।

मत्स्य यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सहित मंत्री व अन्य अतिथि।
बोले- छात्राओं की जैसे छात्र भी मेहनत करें
उन्होंने कहा- यहां दीक्षांत समारोह में भी केवल 6 छात्रों ने गोल्ड मेडल लिए हैं। बाकी सब छात्राएं रही। एक तरह से पांच पांडव एक श्रीकृष्ण हैं, जिन्हें पदक मिला है। मैंने जब स्कूल छोड़ा, तब सार्वजनिक काम के लिए सरकारी कार्यालयों में जाता था, वहां देखता था सब पुरुष नौकरी करते थे। तब महिलाओं की संख्या नहीं के बराबर थी। अब कहीं ऑफिस जाता हूं तो देखने को मिलता है कि आधे से अधिक महिलाएं नौकरी करती हैं।
लगता है ऐसा चलता रहा तो सब ऑफिस में महिलाएं ज्यादा होंगी, पुरुष कम होंगे। इसलिए बच्चों तुम्हारा क्या होगा? मुझे तो आनंद है छात्राओं को अधिक पदक मिले। छात्रों को भी मेहनत करनी चाहिए। फाउंडेशन मजबूत करने की जरूरत है। एक बार फाउंडेशन मजबूत हो गया। फिर कितने ही मंजिल चढ़ा सकते हैं।
डिप्टी सीएम ने कहा- अब पूरे राष्ट्र के सपनों के वाहक हम
समारोह में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा- पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का कथन है, सपने वो हैं जो हमें सोने नहीं देते हैं। इस यूनिवर्सिटी में प्राप्त शिक्षा को सीमाओं से परे लेकर जाना है। हमें समाज की सेवा व राष्ट्र की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करे। स्वामी विवेकानंदजी ने कहा था कि उठो जागो और तब तक मत रुको, जब तक सफलता नहीं मिल जाए। आप पूरे राष्ट्र के सपनों के वाहक है।
उन्होंने कहा कि इस समारोह में प्राप्त उपाधि भारत मां का आशीर्वाद है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति सोच भी बदलती है। भारत के हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही है। फाइटर प्लेन भी महिलाओं के हाथ में हैं। विकसित भारत 2047 में भारत जय जवान, जय किसान जय अनुसंधान गूंजेगा। हमें गरीब बालकों की पढ़ाई में सहयोग करना चाहिए। भारत के संविधान व गौरव की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए। आपका कर्म राष्ट्र की सेवा में समर्पित हो।

यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान करते अतिथि।
जूली बोले- रिसर्च होने जरूरी, ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- जिनको यहां डिग्री मिली, उनके चेहरे पर वैसी ही खुशी देखी, जैसे हमें चुनाव जीतने पर हुई है। ये यूनिवर्सिटी पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के प्रयासों से कांग्रेस सरकार ने बनाई है। सड़क के दूसरी तरफ सैनिक स्कूल मंजूर हुआ था। आज भी सैनिक स्कूल के नाम जमीन है। इसे मौजूदा सरकार को पूरा करना चाहिए। ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ा दिए। यह सब हमारे वैज्ञानिक व सैनिकों की बदौलत हुआ है।
उन्होंने कहा- बिना रिसर्च के यूनिवर्सिटी का उद्देश्य अधूरा है। कुछ पैसे देने की जरूरत भी है तो मैं एमएलए कोटे से भी पैसे देने को तैयार हूं। अब कॉलेज शिक्षा में भी आरटीई लागू करने की जरूरत है, जिससे एजुकेशन सिस्टम मजबूत हो।
वन मंत्री ने कहा- हमनें बेटियों के लिए एक और गर्ल्स कॉलेज खोला
वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा- अलवर की धरा पर दो-दो मेडिकल कॉलेज संचालित हैं। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में तीसरा व अलवर मेडिकल कॉलेज में दूसरा सत्र जारी है। दीक्षांत समारोह में अधिकांश मेडल हमारी बेटियों ने प्राप्त किए। एक जमाना वो था, जब बेटियों को पढ़ाने में कतराते थे। लेकिन अब प्रत्येक माता-पिता चाहता है कि उसकी बेटी पढ़कर आगे बढ़े। उसका परिणाम दीक्षांत समारोह में देखा है।