मुरादाबाद : मुरादाबाद में युवक ने पत्नी की गर्दन काटकर रामगंगा नदी में फेंक दी। बॉडी को घर में गड्‌ढा खोदकर दफन कर दिया। इसके बाद पत्नी को लापता बताकर ढूंढने का नाटक करता रहा। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया। पत्नी की हत्या करने की बात कबूल कर ली।

मामला मझोला थाना क्षेत्र के टीपी नगर का है। पुलिस ने युवक की निशानदेही पर पुलिस ने घर की सीढ़ियों के नीचे से पत्नी की डेडबॉडी बरामद की।

पोस्टमॉर्टम हाउस पर परिवार के लोग पहुंचे हैं।

पोस्टमॉर्टम हाउस पर परिवार के लोग पहुंचे हैं।

जानिए पूरा घटनाक्रम

भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव चूहा नगला निवासी शहादत की पत्नी ने मझोला थाने में बेटी तबस्सुम की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि मेरी बेटी तबस्सुम का दूसरा निकाह शाने अलम उर्फ रेहान के साथ किया था। तबस्सुम के पहले पति ने उसे टीपी नगर स्थित जन्नत बाग में एक मकान खरीद कर दिया था। ये मकान तबस्सुम के नाम था।

12 मई से तबस्सुम अचानक लापता

तबस्सुम अपने दूसरे पति मैनाठेर के गांव डींगरपुर निवासी शाने अलम उर्फ रेहान के साथ टीपी नगर के इसी मकान में रहती थी। रेहान इस मकान को बेचना चाहता था। इसके लिए वो तबस्सुम पर लगातार दबाव बना रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़ा हो रहा था। 12 मई को तबस्सुम अचानक लापता हो गई। उसका कुछ पता नहीं चल रहा।

घर में सीढ़ी के नीचे लाश मिली है।

घर में सीढ़ी के नीचे लाश मिली है।

शिकायत के बाद पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल

पुलिस ने तबस्सुम के पति रेहान से पूछताछ की। शुरू में तो वो पुलिस को गुमराह करता रहा। लेकिन, सख्ती से पूछताछ करने पर टूट गया।

उसने पुलिस को बताया कि उसने तबस्सुम को मारकर घर में गड्ढा खोदकर उसकी लाश दबा दी है। जबकि उसकी गर्दन को काटकर रामगंगा में फेंक दिया है। पुलिस रेहान को लेकर जन्नतबाग टीपी नगर पहुंची। रिहान की निशानदेही पर पुलिस ने घर में सीढ़ियों के नीचे गड्‌ढा खुदवाया तो वहां तबस्सुम की सिर कटी लाश मिली।

पुलिस ने रेहान की निशानदेही पर तबस्सुम का कटा सिर भी बरामद कर लिया। पुलिस ने शव के दोनों टुकड़ों को इकट्ठा करके पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *