मथुरा : श्री बांके बिहारी मंदिर के खाते मथुरा-वृंदावन की 12 बैंक शाखाओं में हैं। इनमें करीब साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए की धनराशि जमा है। इनमें सबसे अधिक रकम भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक में जमा है। यह धनराशि फिलहाल मल्टी ऑप्शनल डिपॉजिट (MOD) में है, जिस पर ब्याज दर कम मिल रही है। अब इसे फिक्स डिपॉजिट (FD) में बदला जाएगा ताकि बेहतर ब्याज प्राप्त हो सके।

हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों ने बैंक प्रबंधकों और अधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक की। बैठक में कमेटी अध्यक्ष रिटायर्ड जज अशोक कुमार ने सभी बैंकों से ठाकुरजी के खातों का पूरा ब्योरा मांगा। उन्होंने कहा- जिन खातों में राशि जमा है, उनकी एफडी कराई जाए, ताकि मंदिर की आय में वृद्धि हो।

मीटिंग करने के बाद अध्यक्ष रिटायर्ड जज अशोक कुमार ने बैंकर्स को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुछ काम करने के लिए कहा। जिसमें ऑटोमैटिक बैरियर और रास्ते में CCTV बैरियर लगाने के लिए कहा।

कमेटी अध्यक्ष और अन्य सदस्यों के साथ हुई बैंकर्स की मीटिंग के बाद पता चला कि सबसे ज्यादा रकम 3 बैंक में है। बाकी 9 बैंक में भी मंदिर के खाते हैं। जिन बैंक में सबसे ज्यादा रकम है उनमें केनरा बैंक, स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक है।

इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा सहित अन्य 9 बैंक में भी धनराशि जमा है। 3 बैंकों में जमा धनराशि मल्टी ऑप्शनल डिपोजिट में जमा है। जिस पर ब्याज दर कम है। अब इस राशि को फिक्स डिपोजिट में बदला जाएगा। कमेटी अध्यक्ष ने बाकी बैंक में जमा धनराशि, FD, आभूषण आदि की सूची बनाने के लिए कहा है।

बैंकों से मांगा ब्योरा

कमेटी के साथ हुई मीटिंग में अध्यक्ष अशोक कुमार ने बैंक प्रबंधकों से कहा – वह पूरी रकम का ब्योरा दें और उसकी FD कराएं। कुछ रकम FD के रूप में जमा है, जो आगामी महीनों में पूरी हो जाएगी।

इसके अलावा बचत बैंक खातों का रिकॉर्ड भी मांगा गया है। मंदिर प्रबंधक को निर्देश दिया कि सभी खातों और एफडी की सूची तैयार कर 19 नवंबर को होने वाली अगली बैठक में रिपोर्ट पेश करें।

सेवायतों और कमेटी में बातचीत की तैयारी

इसी बीच मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर कमेटी और सेवायतों के बीच चल रही तनातनी पर भी अब सुलह की कोशिशें शुरू हो गई हैं। गुरुवार को मंदिर निरीक्षण के दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई थी। अब कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि सेवायतों और हाईपावर कमेटी के बीच बैठक कर समाधान का रास्ता निकाला जाएगा।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगेंगे CCTV

बैंक प्रबंधकों और अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में कमेटी के अध्यक्ष रिटायर्ड न्यायधीश अशोक कुमार ने कहा- बैंक श्रद्धालुओं की सुविधा और भगवान की सेवा के लिए क्या कर सकते हैं।

कमेटी ने बैंक अधिकारियों से कहा है कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रास्तों पर CCTV कैमरे और ऑटोमैटिक बैरियर लगाए जाएं। बैंक प्रबंधकों ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि वे अपने उच्चाधिकारियों से अनुमति लेकर इसमें सहयोग करेंगे।

मीटिंग में कमेटी अध्यक्ष ने मौजूद बैंकर्स से कहा- जितनी राशि जिस बैंक में जमा है, उसके अनुसार वह भगवान की सेवा करें। इसके लिए बैंक प्रबंधक तैयार रहें। बैंक प्रबंधकों से कहा है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुछ काम करें, बुजुर्गों के लिए व्हील चेयर उपलब्ध कराई जाएं। इसके अलावा CCTV कैमरे और ऑटोमैटिक बैरियर लगाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *