दैनिक उजाला, मथुरा : वैसे तो वर्ष भर कुछ न कुछ खास होता रहता है। लेकिन कुछ ऐसी तस्वीरें हैं जो 2024 में खास बन गयीं। देखिये 20 तस्वीरों में मथुरा में कैसा रहा 2024 …..
वर्ष 2024 की शुरुआत अच्छी खबर से हुई। रक्षा मंत्री ने मथुरा को प्रदेश के पहले गर्ल्स सैनिक स्कूल की सौगात दी
2024 में वृंदावन में श्रद्धालुओं का सैलाब खूब उमड़ा। साल के पहले दिन से शुरू हुई श्रद्धालुओं की भीड़ का सिलसिला वर्ष के अंतिम दिनों तक चलता रहा
जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई तो ख़ुशी में कान्हा की जन्मस्थली भी जगमग रौशनी से रोशन हो उठी
साल भले ही बदले लेकिन यहां होली की मस्ती में श्रद्धालु सरावोर हुए बिना नहीं रहते
2024 में ब्रज की प्रसिद्ध धार्मिक महत्व की होली को बदनाम करने का भी प्रयास किया गया,यहां ओमैक्स सोसयटी में बने क्लब में रशियन डांसर बुलाकर डांस कराया गया
होली का समापन हुआ तो लोकसभा चुनाव आ गए,लिहाजा वोटों की फसल काटने नेता खेतों तक पहुंचे
लोकसभा चुनाव में हेमा मालिनी ने वोटों की फसल खूब काटी और यहां से जीतकर तीसरी बार सांसद बनी
हेमा मालिनी राजनेता से पहले अभिनेत्री हैं,यही बजह है कि जब भी मौका मिलता है वह अपने संसदीय क्षेत्र में अपने अभिनय का प्रदर्शन करती रहती हैं
बांके बिहारी का आशीर्वाद लेने कांग्रेस नेता रॉबर्ट वाड्रा भी इस वर्ष वृंदावन पहुंचे
विवादों भरा रहा वर्ष 2024
वर्ष 2024 में विवाद भी हुए। सबसे ज्यादा चर्चा शिव पुराण कथा प्रवक्ता प्रदीप मिश्रा के राधा रानी को लेकर दिए बयान की हुई
राधा रानी पर दिए बयान पर विवाद बढ़ा तो प्रदीप मिश्रा बरसाना पहुंचे और राधा रानी के मंदिर में लेटकर राधा रानी से माफ़ी मांगी
विवादों में कंटेट क्रियेटर अभिनव अरोड़ा भी रहे
बात उन हादसों की जिनकी बजह से 2024 बदरंग बन गया
यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए दर्दनाक हादसे में 5 युवकों की जिन्दा जलकर हुई मौत ने वहां मौजूद हर शक्श की आँखें नम कर दी
जम्मू कश्मीर में शिवखोड़ी के रास्ते में हुए बस हादसे में हाथरस और अलीगढ के 22 लोगों की मौत हुई थी। इन सभी मृतकों के शव ट्रेन से पहले मथुरा लाये गए और फिर यहां से एम्बुलेंस की मदद से उनके घरों तक पहुंचाए गए
नगर निगम क्षेत्र के कृष्णा बिहार में जल जीवन मिशन के तहत 3 साल पहले बनी पानी की टंकी धाराशयी हो गयी,हादसे में 3 की मौत हुई जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए। इस हादसे के पीड़ित आज तक उस खौफनाक मंजर को नहीं भूल पा रहे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 2024 में भी मथुरा आना जाना लगा रहा
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इस वर्ष मथुरा प्रवास के दौरान पहली बार 10 दिनों तक फराह के परखम में स्थित गौ ग्राम में प्रवास किया
अब वह तस्वीरें जो यहां की समस्यायों को दिखाती हैं
मथुरा वृंदावन में जाम की समस्या आम है,लेकिन जिम्मेदार इसके निदान की बजाय शहर से बहार ही ट्रैफिक रोक कर अपनी जिम्मेदारी निभा देते हैं
मथुरा वृंदावन में बंदरों की समस्या हर दिन बढ़ती जा रही है,अब यह बंदर महिलओं के कान से कुंडल तक छीन रहे हैं
मथुरा में वर्ष बदलता है नगर पालिका से नगर निगम हो गयी लेकिन बारिश में जल भराव की समस्या का निदान नहीं हुआ