मेरठ : मेरठ 9वीं के छात्र ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। इससे पहले उसने यूट्यूब और गूगल पर सर्च किया कि आत्महत्या करने के बाद क्या होता है। आत्मा कहां जाती है, सुसाइड करने से क्या सजा मिलती है। इसके अलावा गरुड़ पुराण से जुड़ी बातें पढ़ीं।

पुलिस ने छात्र के मोबाइल की हिस्ट्री सर्च की तो यह बातें सामने आईं। छात्र का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। जिस तमंचे से गोली मारी गई, वह कहां से आया। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है।

छात्र की मौत के बाद गांव से परिजन भी मेरठ पहुंचे।

छात्र की मौत के बाद गांव से परिजन भी मेरठ पहुंचे।

पहले पढ़िए पूरा मामला

बुलंदशहर निवासी महिला यहां मेडिकल कॉलेज में नर्स हैं। गढ़ रोड स्थित एपेक्स कॉलोनी में परिवार के साथ रहती हैं। एक साल पहले उनके पति की मौत हो गई थी। उनके दो बेटे हैं, बड़ा बेटा 17 साल और छोटा 15 साल का था। 6 माह पहले ही मकान खरीदा था।

शनिवार रात करीब आठ बजे नर्स की ड्यूटी खत्म होने के बाद वह बाइक से बड़े बेटे के साथ घर पहुंचीं। छोटा बेटा घर की बालकनी में खड़ा था। मां और बड़े भाई ने गलत लड़कों के साथ रहने पर उसे फटकार लगाई। इसके बाद वह कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया।

कुछ देर बाद कमरे से गोली चलने की आवाज आई। मां और बड़ा बेटा दौड़कर कमरे की ओर भागे। दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की तोड़कर वे कमरे में दाखिल हुए तो वहां छात्र लहूलुहान पड़ा था। पड़ोसियों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया।

जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल से तमंचा और छात्र का मोबाइल जब्त कर लिया।

इसी घर में रहता है परिवार।

इसी घर में रहता है परिवार।

मां और भाई ने डांटा था

पुलिस के मुताबिक, छात्र गलत संगत में पड़ गया था। 2024 में नौवीं की पढ़ाई छोड़ दी। इससे परिजन नाराज थे। छात्र ने अपनी बुलेट बाइक भी बेच दी थी। छात्र की मौत की जानकारी मिलने पर उसके गांव से परिवार के लोग मेरठ आ गए। पोस्टमॉर्टम के बाद रात में ही शव को पैतृक गांव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।

एक साल के अंदर परिवार में 3 मौतें

परिजनों ने बताया कि एक ही साल में परिवार में तीन मौत हो गईं। कुछ महीने पहले छात्र के पिता की मौत हुई थी, इसके बाद उसकी दादी का निधन हो गया। इसके बाद अब छात्र ने खुदकुशी कर ली।

अब जानिए, छात्र ने क्या-क्या सर्च किया

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मां और भाई के डांटने के बाद छात्र ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। उसने गूगल और यूट्यूब पर मौत से जुड़े वीडियो सर्च किए। करीब 45 मिनट तक वीडियो देखे और गरुड़ पुराण की बातें भी पढ़ीं।

गरुड़ पुराण में आत्महत्या करने की क्या सजा है? मरने के बाद आत्मा कहां जाती है? मृत्यु के बाद क्या होता है? आत्मा कैसे मुक्त होती है? इस तरह की कई बातें सर्च की थी। इसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। छात्र के मोबाइल में इस तरह के तीन-चार वीडियो मिले हैं।

बच्चों को डिप्रेशन-एंग्जाइटी से बाहर निकालें, इन टिप्स को फॉलो करें

  • बच्चे की परेशानी को शांति से सुनें। भले वो गलत बोल रहा है, लेकिन उस समय उससे बहस न करें।
  • बात करते हुए हाइपर न हों। चीखें-चिल्लाएं या डांटें नहीं। कोई नतीजा भी न निकालें।
  • उनकी प्रॉब्लम को समझें और उसे एक्सेप्ट करें। यह न कहें कि ये तो कोई समस्या ही नहीं है।
  • उसकी फीलिंग्स को समझने की कोशिश करें।
  • उसके साथ टाइम स्पेंड करें।
  • अगर वह घर से दूर है तो कॉल, वीडियो कॉल के जरिए उससे कनेक्टेड रहें।
  • उसे हर वक्त गाइड करते रहें।
  • उसके दोस्तों के बारे में जानें।
  • बीच-बीच में उससे मिलने जाएं।
  • रिजल्ट खराब आने पर उसे कोसे नहीं, बल्कि उसका मनोबल बढ़ाएं।
  • एक बात अपने बच्चे को हमेशा याद दिलाएं कि उसका जीवन दुनियावी सफलता-असफलता से बहुत बड़ा है। वो काबिल है, अच्छा है और कीमती है। ये बात उसे हमेशा याद रखनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner