दैनिक उजाला, प्रयागराज : महाकुंभ का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) मंगलवार सुबह 6.15 बजे से शुरू हुआ। संन्यासियों के हाथों में तलवार-त्रिशूल, डमरू। पूरे शरीर पर भभूत। घोड़े और रथ की सवारी। हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए नागा साधु-संत संगम पहुंच रहे हैं।

जूना अखाड़े समेत 7 संन्यासी अखाड़ों के संत स्नान कर चुके हैं। अब वैरागी अखाड़ों के संत संगम में स्नान करने के लिए निकले हैं। साधुओं का अमृत स्नान देखने के लिए संगम क्षेत्र में 20 लाख श्रद्धालु मौजूद हैं।

देश-दुनिया से आए भक्त साधु-संतों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हैं। कोई पैर छूने के लिए दौड़ रहा है तो कोई उनकी चरण रज माथे से लगा रहा है।

सरकार के मुताबिक, सुबह 10 बजे तक 1 करोड़ 38 लाख श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। इस हिसाब से 30 घंटे में 3 करोड़ लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई।

तुर्किये से आई मुस्लिम महिला पिनार ने महाकुंभ में स्नान किया। कहा- महाकुंभ के बारे में दोस्तों से सुना था। भारत आकर इसे देखने की काफी समय से इच्छा थी। जो आज पूरी हो गई।

संगम जाने वाले सभी रास्तों में 8 से 10 किमी तक श्रद्धालुओं का रेला है। स्नान के लिए सभी 13 अखाड़ों को अलग-अलग 30-40 मिनट का समय दिया है। संगम पर दुनियाभर का मीडिया और 50 से ज्यादा देशों के श्रद्धालु हैं।

जर्मनी से आए थॉमस ने कहा-

QuoteImage

मुझे लगता है कि पानी ठंडा होगा, लेकिन मैं स्नान जरूर करूंगा। मैं यहां आध्यात्मिक शक्ति को महसूस करने आया हूं।QuoteImage

महाकुंभ में 60 हजार पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं। प्रयागराज में वाहनों की एंट्री रोक दी गई है। महाकुंभ में पहली बार शाही स्नान की जगह अमृत स्नान शब्द का इस्तेमाल किया गया। अखाड़ों ने नाम बदलने का प्रस्ताव दिया था।

4 और बड़ी बातें

  • एपल को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लारेन पॉवेल ने संगम में डुबकी लगाई।
  • भीड़ को देखते हुए आज लेटे हुए हनुमान मंदिर को बंद कर दिया गया है
  • यति नरसिंहानंद के कैंप के बाहर से पुलिस ने अयूब नाम के संदिग्ध युवक को पकड़ा। वह आयुष नाम बताकर अंदर पहुंचा था।
  • मेले में लगातार भीड़ बढ़ रही है। इसे देखते हुए आर्मी को स्टैंडबाई पर रखा गया है।

पहले तस्वीरें देखिए

अमृत स्नान से पहले नागा साधुओं ने धर्म ध्वज को प्रणाम किया।

अमृत स्नान से पहले नागा साधुओं ने धर्म ध्वज को प्रणाम किया।

यह निर्वाणी अखाड़े का बाल नागा संन्यासी है।

यह निर्वाणी अखाड़े का बाल नागा संन्यासी है।

मंगलवार सुबह संगम पर इतने श्रद्धालु पहुंच गए कि पैर रखने की जगह नहीं थी।

मंगलवार सुबह संगम पर इतने श्रद्धालु पहुंच गए कि पैर रखने की जगह नहीं थी।

अमृत स्नान करते नागा संन्यासी। महिला संन्यासी ने भी डुबकी लगाई।

अमृत स्नान करते नागा संन्यासी। महिला संन्यासी ने भी डुबकी लगाई।

संगम के लिए निकले निर्मल अखाड़े के संत

ठेले से संगम पहुंचा परिवार

प्रयागराज में वाहनों की एंट्री रोक दी गई है। ऐसे में लोग चलते-चलते थक जा रहे हैं। ऐसे में एक परिवार ठेले पर संगम पहुंचा।

DGP बोले- CM ऑफिस सहित सभी कंट्रोल रूम रेड अलर्ट पर

DGP प्रशांत कुमार ने कहा- आज महाकुंभ का प्रथम अमृत स्नान है। जिसमें विभिन्न अखाड़ों को साधु-सन्यासी भी स्नान कर रहे हैं। आज ब्रह्म मुहूर्त से ही अखाड़ों का आना शुरू हो चुका है। अन्य घाटों पर जो स्नान चल रहा है।

सुबह 7 बजे तक वहां 98 लाख 20 हजार लोगों ने स्नान कर लिया था, ऐसे में अब तक 1 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। आज घाटों पर जबरदस्त भीड़ है। हमारे सभी अधिकारी और कर्मचारी तैनात हैं। हमारे सभी कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है। DGP कंट्रोल रूम, होम कंट्रोल, चीफ मिनिस्टर ऑफिस, चीफ सेक्रेटरी ऑफिस…सब रेड अलर्ट पर हैं।

हम लोगों का प्रयास है कि स्नान पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। ड्रोन और CCTV कैमरों का भी भरपूर प्रयोग किया जा रहा है।

सबसे बड़े जूना अखाड़े के संतों की तस्वीरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner