दैनिक उजाला, लखनऊ : ‘कुंभ में तीन तरह के लोग जाते हैं। पुण्य कमाने के लिए, दान करने के लिए और अपने पाप धोने के लिए। हम कुंभ में पुण्य और दान के लिए जाएंगे। सरकार वहां अपने पाप धोने जाएगी।’

यह बात सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में कही। उनसे मीडिया ने सवाल किया था कि क्या वे महाकुंभ में जांएगे? अखिलेश ने कहा कि वे दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं का प्रचार करने भी जाएंगे। दिल्ली में AAP की फिर से सरकार बनने जा रही है। समाजवादी पार्टी ने उस पार्टी का समर्थन करने का फैसला किया है, जो भाजपा को हराएगा।

उन्होंने कहा- दिल्ली में AAP की स्थिति मजबूत है। उसके जो प्रत्याशी या नेता मंच साझा करने के लिए बुलाएंगे, वहां जरूर जाऊंगा। कांग्रेस के बारे में कहा कि यूपी में कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन है। यूपी में सीट शेयरिंग के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अभी चुनाव करीब आने दीजिए, सब साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यूपी में 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।

पढ़िए अखिलेश की कही बड़ी बातें

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल के साथ मंच पर अखिलेश यादव।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल के साथ मंच पर अखिलेश यादव।

मंत्री और विधायक लगा रहे आरोप

भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में गले तक डूबी हुई है। अब खुद सरकार में मंत्री और उन्हीं के पार्टी के विधायक खुले तौर पर इसका जिक्र कर रहे हैं। यह लड़ाई दिल्ली और लखनऊ की है। हर विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।

स्वास्थ्य विभाग की हालत सबसे ज्यादा खराब है। हर घर नल योजना में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। कोई विभाग ऐसा नहीं, जहां भ्रष्टाचार न हुआ हो। यहां तक कि कुंभ के हजारों करोड़ रुपए के बजट की बंदरबांट की जा रही है। कुंभ से पहले मेरठ–प्रयागराज एक्सप्रेस-वे शुरू करने का वादा सरकार ने किया था। लेकिन, उसे पूरा होने में अभी कम से कम 1 साल का समय और लगेगा।

पीडीए का मतलब पीड़ित, दुखी और अपमानित

अखिलेश यादव ने कहा कि PDA जैसे-जैसे मजबूत होगा, भाजपा वैसे-वैसे संप्रदायिक राजनीति को बढ़ावा देगी। PDA का जो जातीय समीकरण है, वह तो है ही। साथ ही PDA का मतलब पीड़ित, दुखी और अपमानित भी है, जिसकी लड़ाई समाजवादी पार्टी लड़ रही है।

आयोग को हमने सुबूत दिया, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई

वोटर लिस्ट से नाम कटवाए जाने के आम आदमी पार्टी के आरोप के बारे में अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने भी 2022 के चुनाव में बड़े पैमाने पर लोगों के नाम कटने की शिकायत आयोग से की थी। समाजवादी पार्टी ने हलफनामे के साथ 18 हजार नामों की सूची आयोग को भेजी थी। उसके बाद से उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

7 जनवरी को सपा दफ्तर में संभल दौरे की रिपोर्ट माता प्रसाद पांडेय ने अखिलेश को रिपोर्ट सौंपी थी।

7 जनवरी को सपा दफ्तर में संभल दौरे की रिपोर्ट माता प्रसाद पांडेय ने अखिलेश को रिपोर्ट सौंपी थी।

सरकार बनने पर कराएंगे जांच

आगरा में मुगल म्यूजियम का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि जब उन्होंने इस मुद्दे को उठाया तो विभाग के मंत्री उसका मुआयना करने आगरा पहुंचे। आगरा में ही प्राचीन इमारत को गिराने का काम किया गया। प्रदेश में जब सपा की सरकार बनेगी, तो ऐसे अधिकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

प्रचार के लिए मिल्कीपुर का भी दौरा करेंगे

अखिलेश यादव ने कहा कि 5 फरवरी को ही मिल्कीपुर में भी उपचुनाव है। मैं अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए वहां जरूर जाऊंगा। सपा ही वहां जीतेगी। उन्होंने देश भर की मीडिया से आह्वान भी किया है कि यूपी में चुनाव कैसे होता है, इसे दिखाने के लिए उन्हें मिल्कीपुर जरूर आना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner