• विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते करीब 25 दिन अंधेरे में रहा गांव

दैनिक उजाला, बदायूं (उप्र) : बदायूं जिले के उघैती क्षेत्र में सोरहा गांव के लोग 250 केवीए के ट्रांसफॉर्मर की चोरी के बाद 14 दिसंबर से बिना बिजली के रहे। स्थानीय लोगों और अधिकारियों के अनुसार चोरों ने पास के खेतों से ट्रांसफॉर्मर को उखाड़ दिया, उसके पुर्जे और अन्य कीमती सामानों को चुरा लिया। बुधवार 8 दिसबंर को नया ट्रांसफॉर्मर विभाग ने रखवाया और बिजली सुचारू करायी।

करीब पांच हजार की आबादी वाला यह गांव अंधेरे में डूबा रहा। स्थानीय विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। लोगों के रोष को देखते हुए बुधवार को विद्युत विभाग के अधिकारी जागे और 25 दिन बीत जाने के बाद नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया।

छात्रों को पढ़ाई में हुई असुविधा

सबसे ज्यादा प्रभावित विद्यार्थी रहे, जो फरवरी में शुरू होने वाली उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली के बिना विद्यार्थी रात में पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे, जिससे उनका भविष्य खतरे में दिखने लगा।

“ट्रांसफार्मर चोरी के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। नया ट्रांसफार्मर रखवाकर बिजली सुचारू करा दी गयी है। बीच में भी विद्युत की व्यवस्था कराई गयी थी।

अखिलेश कुमार
एसई-मध्यांचल विद्युत निगम, बदायूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner