• जीएलए के बीएससी, एमएससी गणित के छात्रों ने कोका-कोला तथा बीएससी, एमएससी रसायन के छात्रों ने किया विश्व पुस्तक मेला नई दिल्ली का भ्रमण

दैनिक उजाला, मथुरा : विद्यार्थियों को प्रतिदिन की शिक्षा से अलग हटकर तकनीकी, कॉरपोरेट तथा समाजिक ज्ञान से रूबरू कराने के उद्देश्य से जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा शैक्षणिक भ्रमण पर विद्यार्थी जाते हैं। जिसका उद्देश्य कंपनियों, संस्थाओं एवं विभिन्न जगह आयोजित होने वाले ज्ञानवर्धन कार्यक्रमों के माध्यम से जानकारी हासिल कर सकें।

हाल ही में जीएलए विश्वविद्यालय के बीएससी एवं एमएससी गणित के छात्रों ने छाता में स्थित वृंदावन एग्रो कंपनी का औद्योगिक भ्रमण किया। गणित विभाग के लगभग 30 विधार्थियों ने इसमें प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों ने कंपनी में जाकर कोका-कोला की निर्माण विधि का विस्तार से अवलोकन किया। कंपनी के एचआर संदीप ने कंपनी का भ्रमण कराया तथा अन्य अधिकारियों ने कंपनी की अन्य निर्माण एवं संचालन गतिविधियों की रूप रेखा प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को बताई।

गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. मनीष गोयल ने बताया कि औद्योगिक भ्रमण रोजगारपरक शिक्षा के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण गतिविधि है। बीते सत्र में विद्यार्थी औद्योगिक भ्रमण पर मत्स्य विभाग, नई दिल्ली गए थे। इसके अतिरिक्त समय-समय पर विभाग शैक्षिक भ्रमण भी आयोजित करता रहता है।

गणित विभाग के शिक्षक डा. श्वेता शुक्ला एवं डा. वैशाली वार्ष्णेय ने कंपनी के अधिकारियों से विचार विमर्श किया तथा जीएलए विश्वविद्यालय की तरफ से भेंट स्वरुप स्मृति चिन्ह प्रदान किये।

रसायन विभाग के छात्रों ने किया भ्रमण

जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के रसायन विज्ञान विभाग के बीएससी तथा एमएससी के छात्र शैक्षणिक भ्रमण पर नई दिल्ली में आयोजित होने वाले विश्व पुस्तक मेले में पहुंचे। पुस्तक मेले में छात्रों ने बडे़ ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम सभी ने इंडिया गेट पहुंच कर अपने देश के शहीदों को याद किया तथा अपने देश के शहीदों को समर्पित वार मेमोरियल का भी अवलोकन किया। तत्पश्चात पुस्तक मेले में विभिन्न स्टालों का अवलोकन करते हुए आवश्यकतानुसार पुस्तकें खरीदीं और विभिन्न प्रकाशकों के स्टाल पर पहुंचकर लाभकारी ज्ञान अर्जित किया।
छात्रों का यह भ्रमण विभाग के डा. अभिषेक श्रीवास्तव, डा. योगेन्द्र कुमार, डा. शुभम शर्मा व डा. अविनाश पांडेय के निर्देशन में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *