- जीएलए में कंप्यूटर विज्ञान विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ विशेष सत्र, विशेषज्ञों ने साझा किए अपने अनुभव और वैश्विक तकनीकी उद्योग के अवसर
दैनिक उजाला, मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के कम्प्यूटर इंजीनियरिंग एंड एप्लीकेशन विभाग के विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक अतिथि व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया। सत्र में कुनाल चावला, राहुल शर्मा और तुषार शर्मा ने बतौर विशेषज्ञ वक्ता अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। तीनों वक्ताओं ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता, डाटा विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय रोजगार संभावनाओं पर विद्यार्थियों के साथ विस्तृत चर्चा की।
सत्र में बीटेक कंप्यूटर विज्ञान के बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। विशेषज्ञों ने छात्रों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (ए.आई.), डाटा विश्लेषण (डी.ए.), मशीन अधिगम (मशीन लर्निंग) और वृहद् डाटा (बिग डाटा) जैसी उभरती तकनीकों में रोजगार एवं अनुसंधान की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी।
कुनाल चावला, वोल्वो कार्स, स्वीडन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर कंसल्टेंट और हायरॉनिक्स एआई डॉट कॉम के संस्थापक हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय रोजगार अवसर प्राप्त करने की रणनीतियां विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने के लिए तकनीकी दक्षता, सतत् सीखने की प्रवृत्ति और आत्मविश्वास आवश्यक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे तकनीकी ज्ञान के साथ परियोजना आधारित अनुभव प्राप्त करें ताकि उद्योग की वास्तविक आवश्यकताओं को बेहतर समझ सकें।
वर्स इनोवेशन में कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर राहुल शर्मा ने कहा कि आज कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपकरण जैसे चैटजीपीटी, जैस्पर, मिडजर्नी और सिंथेसिया सामग्री निर्माण और डिजिटल विपणन के स्वरूप को पूरी तरह बदल रहे हैं। यह परिवर्तन युवाओं के लिए नए अवसरों के द्वार खोल रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे तकनीक और रचनात्मकता का संयोजन करके अपने करियर को नई दिशा दें।
तुषार शर्मा, वेस्टर्न डिजिटल में डाटा वैज्ञानिक हैं। उन्होंने डाटा विज्ञान क्षेत्र की तेजी से बढ़ती मांग और इससे जुड़ी कौशल आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज उद्योग ऐसे पेशेवरों की तलाश में है जो डाटा-आधारित सोच, कलन विधि (एल्गोरिद्म) और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण को अपनाते हुए वास्तविक समस्याओं का समाधान कर सकें।
सत्र विद्यार्थियों को उद्योग की नई प्रवृत्तियों से अवगत कराते हैं
सत्र के अंत में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के निदेशक कॉरपोरेट रिलेशन सौरभ गोयल ने वक्ताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसे सत्र विद्यार्थियों को उद्योग की नई प्रवृत्तियों से अवगत कराते हैं और उन्हें अपने कौशल विकास के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि जीएलए विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ उद्योगोन्मुख शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
वहीं महाप्रबंधक कॉरपोरेट रिलेशन आशीष शर्मा ने कहा कि विशेषज्ञों के अनुभव विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होते हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल शैक्षणिक ज्ञान को समृद्ध करते हैं बल्कि विद्यार्थियों को भविष्य की तकनीकी चुनौतियों के लिए भी तैयार करते हैं।
सत्र का समापन प्रेरणादायक वातावरण में हुआ। विद्यार्थियों ने विशेषज्ञों से संवाद करते हुए कृत्रिम बुद्धिमत्ता और डाटा विज्ञान के नवीनतम रुझानों की जानकारी प्राप्त की। यह सत्र सभी प्रतिभागियों के लिए ज्ञानवर्धक और उत्साहवर्धक रहा।

