ठाणे : मुंबई के मुंब्रा रेलवे स्टेशन के नजदीक सोमवार सुबह चलती लोकल ट्रेनों से 10 यात्री नीचे गिर गए। इनमें से 4 की मौत हो गई, जबकि 13 घायल हो गए। मरने वालों में जीआरपी कॉन्स्टेबल भी शामिल है। ये सभी ट्रेन के गेट पर खड़े थे। घटना सुबह 9:30 बजे मुंब्रा के आगे दिवा और कोपर रेलवे स्टेशनों के बीच हुई।
ऑफिस टाइम होने के कारण ट्रेन में भीड़ ज्यादा थी, जिससे यह हादसा हुआ। रेलवे के मुताबिक संभवतः ये यात्री ट्रेनों के फुटबोर्ड से लटके हुए थे। विपरीत दिशा में ट्रेनों के नजदीक से गुजरने के समय उनके बैग एक-दूसरे से टकरा गए।
पहले खबर आई थी कि हादसा लखनऊ जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों के साथ हुआ है। यह ट्रेन मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से सुबह करीब 8.30 बजे रवाना हुई थी और घटनास्थल से हादसे के कुछ वक्त बाद गुजरी थी।
हादसे के बाद की तस्वीरें…

ट्रैक पर गिरे यात्री को वहां मौजूद लोगों की मदद से प्लेटफॉर्म पर लाया गया।

मरने वाले सभी पुरुष यात्री हैं, इनमें से एक GRP कॉन्स्टेबल भी है।

ट्रैक पर गिरे यात्रियों के कपड़े फट गए, किसी की चप्पल और घड़ी ट्रैक पर नजर आई तो किसी का बैग।

दूसरे ट्रैक से गुजर रही पुष्पक एक्सप्रेस, पहले इससे ही यात्रियों के गिरने की खबर आई थी।
रेलवे ने कहा- यात्रियों के बैग उलझ गए थे
मुंब्रा रेलवे हादसे पर सेंट्रल रेलवे के CPRO स्वप्निल धनराज नीला ने बताया, ‘यह हादसा मुंब्रा और दिवा स्टेशनों के बीच डाउन/फास्ट लाइन पर हुआ। कसारा से आ रही लोकल ट्रेन और CSMT की तरफ जा रही एक दूसरी ट्रेन के गेट पर खड़े यात्रियों के बैग टकरा गए।
मरने वालों की पहचान केतन सरोज, राहुल गुप्ता, मयूर शाह और ठाणे सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के कॉन्स्टेबल विक्की मुखियाद के रूप में हुई है। कसारा की ओर जा रही ट्रेन के गार्ड ने रेलवे अधिकारियों को घटना की जानकारी दी थी।
लोकल ट्रेनों में ऑटोमैटिक डोर लगाएगा रेलवे
रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र में हुई त्रासदी के बाद मंत्रालय ने मुंबई सबअर्बन एरिया के लिए बनाई जा रही सभी लोकल ट्रेनों में ऑटोमैटिक दरवाजा बंद करने की सुविधा देने का फैसला किया है। कुमार ने कहा कि वर्तमान में चल रहे सभी कोच को फिर से डिजाइन किया जाएगा और मुंबई सबअर्बन एरिया की इन ट्रेनों में दरवाजा बंद करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
डिप्टी सीएम ने कहा- सख्त कार्रवाई की जाए

शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे घायलों से मिलने ठाणे के अस्पताल पहुंचे।
- महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, ‘ये मौतें लोकल ट्रेन में भीड़भाड़ और यात्रियों की सुरक्षा पर ध्यान देने की जरूरत को उजागर करती हैं। मुझे विश्वास है कि रेलवे प्रशासन जल्द ही लोकल ट्रेन सर्विस को और सुरक्षित बनाने के लिए ठोस कदम उठाएगा।’
- डिप्टी CM महाराष्ट्र, एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘ भारतीय रेलवे की एक हाई लेवल कमेटी मामले की जांच करेगी। तभी सच्चाई सामने आएगी और अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।’
राहुल बोले- मोदी सरकार के 11 साल में कोई जवाबदेही नहीं, सिर्फ प्रचार
इस हादसे को लेकर राहुल गांधी ने X पर लिखा कि जब मोदी सरकार 11 साल की ‘सेवा’ का जश्न मना रही है, तब देश की हकीकत मुंबई से आ रही दर्दनाक खबर में दिखती है। मोदी सरकार के 11 साल में न जवाबदेही मिली, न बदलाव मिला, सिर्फ प्रचार मिला। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
