नई दिल्ली : देशभर में ऑनलाइन पेमेंट सर्विस में क्रांति लाने वाला यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट अब ग्लोबल बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर पीएम ली सियन लूंग ने मंगलवार को भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस और सिंगापुर के पेनाउ के बीच क्रॉस-बॉर्डर कनेक्टिविटी को लॉन्च किया है। यूपीआई को सिंगापुर की पेमेंट सर्विस पेनाउ के साथ लिंक किया गया है। यूपीआई-पेनाउ लिंक का फायदा भारत और सिंगापुर दोनों देशों के बीच के लोगों को मिलेगा।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) और सिंगापुर के ‘पे नाउ’ को आपस में जोड़ना भारत-सिंगापुर के संबंधों के लिए एक नया मील का पत्थर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने आज एक अहम करार किया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि यूपीआई-पेनाउ लिंकेज दोनों देशों के नागरिकों के लिए तोहफा है। इसका उन्हें बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए भारत और सिंगापुर दोनों देशों को बधाई देता हूं।