नई दिल्ली : चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इस यात्रा के लिए श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हालांकि, अभी चारधाम यात्रा के अंतर्गत सिर्फ केदारनाथ और बदरीनाथ धामों के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। अन्य दो धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए रजिस्ट्रेशन अभी शुरू नहीं किया गया है। इन दोनों धामों के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी।
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा विश्व प्रसिद्ध है। यहां हर साल देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस यात्रा को सही तरीके के संपन्न कराना प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती होती है। हिमायल पर स्थित इन चारों धामों पर जुटने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करना किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में इस यात्रा की तैयारी उत्तराखंड प्रशासन काफी पहले से शुरू कर देती है। इसी कड़ी में आज यानी कि 21 फरवरी सुबह 7 बजे से चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
चारधाम यात्रा के लिए वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रकिया बेहद आसान है। इसके लिए श्रद्धालुओं को registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाना होगा। जहां Register/Login पर जाकर नाम, पता, फोन नंबर समेत अन्य जानकारी देनी होगी। हालांकि, एक मोबाइल नंबर से कितने यात्रियों का रजिस्ट्रेशन होगा, इसे लेकर फिलहाल कोई संख्या तय नहीं की गई है।