- तहसील सादाबाद के अन्तर्गत बिसावर क्षेत्र मौजा में किसान ने चकरोड़ को दबंगों से मुक्त कराने की लगाई गुहार
- किसान ने कहा कि उसके द्वारा डीएम-एसडीएम, सीएम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की, लेकिन कार्यवाही अभी तक सिर्फ जीरो है
- आखिर अधिकारी किसान की सुनने में क्यों कर रहे आनाकानी
दैनिक उजाला, सादाबाद/हाथरस : एक किसान पिछले 4 साल से इसलिए परेशान है कि उसके खेत तक जाने वाले चकरोड़ को दंबंगों ने घेर रखा है और खेती बंजर पड़ी है। इस कारण परिवार का पालन पोषण करने में समस्या आ रही है। किसान ने चकरोड़ को मुक्त कराने की गुहार डीएम से लेकर एसडीएम और सीएम हेल्पलाइन नंबर पर भी लगा रखी है, लेकिन अधिकारी लीपापोती कर समस्या के समाधान में आनाकानी में जुटे हुए हैं।
किसान राजवीर सिंह ने बताया कि उनकी आंखों से हर रोज आंसू निकल रहे हैं कि पिछले चार वर्षों से जिला हाथरस, सादाबाद तहसील के अन्तर्गत बिसावर क्षेत्र मौजा बिसावर में खेत बंजर पड़ा है, जिसका खाता संख्या 01774 एवं गाटा संख्या 2362 है। कारण यह है कि चकरोड़ को कुछ दंबंग लोगों ने जोत लिया है। यह दबंग लोग अपने खेत से भी नहीं निकलने देते हैं। बंजर पडे़ खेत में सबूत के तौर खरपतवार है, जो कि बयां करती है कि खेत पिछले चार वर्षों से किस प्रकार बंजर हो गया है।
सादाबादः दबंगों ने जोत लिया चकरोड़, 4 साल से बंजर पड़ा किसान का खेत, अधिकारियों से गुहार के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही
दंबंग लोगों द्वारा चकरोड़ को कब्जा कर लेने के कारण और मेरी खेती न होने कारण मेरे परिवार पर भी खान-पान का संकट पैदा हो गया है। उनका कहना है कि हर जगह से हार गया हूं, उनके पास तहसील दिवस, जनसुनवाई पोर्टल तथा एसडीएम और डीएम स्तर तक की गई शिकायतों की एक लंबी फेहरिस्त है। यह बयां करती है कि एक छोटे से किसान को किस प्रकार अफसरों का तो साथ मिल ही नहीं रहा, बल्कि चकरोड को जोतने वाले दंबंग लोग किस प्रकार परिवार के पालन पोषण पर हावी हैं।