• पीड़ित किसान ने थाना दिवस, तहसील दिवस से लेकर एसडीएम और डीएम से लगाई गुहार, बावजूद कोई कार्यवाही नहीं
  • ब्लॉक और जिले स्तर के अधिकारियों से गुहार से हार के बाद मुख्य सचिव से लगाई गुहार

दैनिक उजाला संवाद, सादाबाद/हाथरस : सादाबाद क्षेत्र के मौजा बिसावर के पीड़ित किसान ने दबंगों द्वारा चकरोड़ जोते जाने पर ब्लॉक स्तर और जिले स्तर के अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अपनी दास्तां सुनाई है।

बिसावर के गांव नगला छत्ती निवासी राजवीर सिंह ने मुख्य सचिव को भेजे पत्र में अपनी दास्तां बयां करते हुए लिखा है कि पिछले चार वर्षों से उनका खेत बंजर में तब्दील हो गया है। इसका सबूत खेत में उपजी खरपतवार बयां करती है। पीड़ित किसान ने लिखा है कि उनके खेत को जाने वाला चकरोड़ पिछले कई वर्ष पहले ही कुछ दबंग व्यक्तियों ने जोत लिया। इस कारण उनके खेत के लिए कोई ट्रेक्टर जुताई के लिए खेत तक पहुंच नहीं पाता है। इस कारण कई वर्ष से खेत की भूमि बंजर में तब्दील हो गई। परिवार के पालन पोषण में काफी परेशानी आ रही है।

उन्होंने बताया कि दबंगों द्वारा चकरोड़ जोत लेने की शिकायत उनके द्वारा ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से लेकर थाना दिवस, तहसील दिवस, एसडीएम, डीएम तथा सीएम हेल्पलाइन पर भी की गई है, लेकिन किसी भी अधिकारी ने खेत की ओर झांककर और दबंग व्यक्तियों पर कोई कार्यवाही करने की हिमाकत तक नहीं उठाई है।
राजबीर ने बताया कि मुख्य सचिव को पीजी पोर्टल के माध्यम शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है तथा चकरोड़ को दोबार से तैयार करने की मांग की है।

सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायतों की संख्या
30076024000276, 92414400010729, 30076024000233, 30076024000185 इसके अलावा तहसील दिवस में की जाने वाले शिकायत पर्ची भी पीड़ित किसान ने मुख्य सचिव को प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *