नई दिल्ली : आपने दुनिया में तमाम तरह की नौकरियों के बारे में सुना होगा। इनमें से कुछ तो इतनी ज्यादा रिस्की होती हैं कि सुनकर ही इंसान डर जाए। वहीं कुछ नौकरियों में ऐसी सैलरी ऑफर की जाती है कि इंसान रिस्क के बारे में सोचना ही भूल जाए. इस वक्त एक ऐसी ही नौकरी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें एक शख्स को 2 कुत्तों को संभालने के बदले एक करोड़ ऑफर किए जा रहे हैं।
जी हाँ, एक अरबपति परिवार को ऐसे शख्स की तलाश है जो उनके दो पालतू कुत्तों को संभाल सके। इसके बदले में अरबपति मोटी सैलरी ऑफर कर रहा है। लंदन के नाइट्सब्रिज में रहने वाले एक अरबपति परिवार ने यह जॉब ऑफर की है। इसके बदले में वह सालाना एक करोड़ रुपए देने के लिए तैयार है। यही नहीं, इसके अलावा चयनित व्यक्ति को पैसों के साथ-साथ कई तरह की सुविधाएं भी मिलेंगी।
अरबपति परिवार ने रिक्रूटमैंट एजैंसी के जरिए जो विज्ञापन जारी किया है, उसके मुताबिक उसे एक ऐसे शख्स की तलाश है जो उसके दो प्यारे पालतू कुत्तों के साथ फुल-टाइम बिल्कुल एक नैनी की तरह रह सके। इस दौरान शख्स को पालतू कुत्तों की सारी जरूरतों का ख्याल रखने के साथ उन्हें डॉक्टर के पास दिखाने का भी काम करना होगा। इसके अलावा चयनित व्यक्ति को हर साल कुल 42 छुट्टियां मिलेंगी।