- भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से दूसरा वनडे हराया:सीरीज में 2-0 की बढ़त, कप्तान रोहित की सेंचुरी
दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी ले ली। कटक के बाराबाती स्टेडियम में रविवार को इंग्लैंड ने बैटिंग चुनी। टीम 49.5 ओवर में 304 रन बनाकर सिमट गई। भारत ने 44.3 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
भारत से कप्तान रोहित शर्मा ने 32वां वनडे शतक लगाया, उन्होंने 119 रन बनाए। शुभमन गिल ने 60 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए। इंग्लैंड से जो रूट ने 69, बेन डकेट ने 65 रन बनाए। जैमी ओवर्टन को 2 विकेट मिले। तीसरा वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
भारत-इंग्लैंड दूसरे वनडे का स्कोरबोर्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैमी ओवरटन, मार्क वुड, गस एटकिंसन, आदिल रशीद और साकिब महमूद।
जडेजा ने विनिंग बाउंड्री लगाई
45वें ओवर की तीसरी बॉल जो रूट ने गुड लेंथ पर फेंकी। रवींद्र जडेजा ने आगे निकलकर कवर्स की दिशा में चौका लगा दिया, इसी के साथ टीम ने टारगेट हासिल कर लिया। जडेजा 11 और अक्षर पटेल 41 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
भारत से श्रेयस अय्यर 44, केएल राहुल 10, हार्दिक पंड्या 10, विराट कोहली 5 और शुभमन गिल 60 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड से जैमी ओवरटन को 2 विकेट मिले। आदिल रशीद, लियम लिविंगस्टन और गस एटकिंसन ने 1-1 विकेट लिया। 1 बैटर रनआउट भी हुआ।
रोहित 119 रन बनाकर आउट

रोहित वनडे करियर की 32वीं सेंचुरी लगाकर आउट हुए।
30वें ओवर में भारत ने तीसरा विकेट गंवाया। कप्तान रोहित शर्मा लियम लिविंगस्टन के खिलाफ छक्का लगाने की कोशिश में कैच हो गए। रोहित ने 90 गेंद पर 119 रन बनाए, उनकी पारी में 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 70 रन की पार्टनरशिप की।