लखनऊ : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने राजस्थान के धौलपुर जिले में भी असर दिखाया है। अब यूपी में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। रविवार से शुरू हुआ रिमझिम बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा। लखनऊ में मंगवार को झमाझम बारिश हुई। बिजनौर में तूफान ने तबाही मचा रखी है।
इसके बाद 24-25 जून से पूर्वी राजस्थान में एक बार पुनः बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। पिछले 24 घंटों में लखनऊ सहित पश्चिमी यूपी के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है।
बिपरजॉय के प्रभाव से धौलपुर के तापमान में भी गिरावट आई। जून के महीने में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गर्मी में कमी आने से लोगों ने राहत की सांस ली। रविवार के मुकाबले तापमान में 7 डिग्री की गिरावट आई।