लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में वैसे भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहती है। इसके बावजूद 29 अक्टूबर को यहां सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी फोर्स बुलवाया गया है। ऐसे में ये सवाल लाजिमी है कि आखिर 29 अक्टूबर को लखनऊ में क्या होने वाला है? अगर आपके मन में भी ऐसा सवाल है तो इस खबर में आपको इसका उत्तर मिल जाएगा। इसके लिए आपको पूरी खबर पढ़नी चाहिए।
दरअसल, राजधानी स्थित इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के मैच को देखने के लिए 50 हजार से ज्यादा लोगों के जुटने की संभावना है। इसके तहत पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें यह तय हुआ कि 29 अक्टूबर को शहीद पथ पर रोडवेज बसों का संचालन पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। ताकि मैच के दर्शकों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके अलावा सिटी बस और ऑटो शहीद पथ से होते हुए सिर्फ स्टेडियम तक जा सकेंगे, हालांकि इन्हें भी इकाना स्टेडियम से 500 मीटर पहले ही रोक लिया जाएगा। यहां से सवारियां पैदल ही अपने गंतव्य तक जाएंगी।
जेसीपी कानून व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि राजधानी के इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर को विश्व कप क्रिकेट मैच है। इसमें भारत और इंग्लैंड की टीमें भिड़ेंगी। इसे देखते हुए राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि इकाना स्टेडियम के आसपास अस्थायी व्यू कटर लगाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि हाईवे यानी शहीद पथ पर उस दिन कोई रॉन्ग साइड न चले। जेसीपी ने बताया कि पलासियों में वाहन पार्क करने के लिए दो गेट हैं।
पलासियो में कराई जा रही पार्किंग की व्यवस्था
हर गेट पर पार्किंग में जाने के लिए पांच लाइनें लगाई जाएंगी। ताकि कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने वाहन अंदर पार्क कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने इकाना स्टेडियम और पलासियो के आसपास रहने वाले लोगों से अपील की है कि 29 अक्टूबर को बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। वरना मैच समाप्त होने तक लोग अपने अपार्टमेंटों में ही रहें। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कप 2023 के तहत भारत-इंग्लैंड के मैच को देखते हुए तय किया गया है कि इकाना स्टेडियम के आसपास पुलिस बढ़ाई जाएगी। इसके तहत दूसरें जिलों से भारी फोर्स बुलवाया जाएगा। साथ ही एटीसी, कमांडो और निजी सुरक्षा एजेंसियों को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया जाएगा।