- ट्रंप ने कहा कि ICE का विरोध करने वाले दूसरे देशों को झंडे लेकर चल रहे थे लेकिन अमेरिकी झंडे को जला रहे थे
दैनिक उजाला, वर्ल्ड डेस्क : अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इमिग्रेशन (ICE-इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट) की नीतियों के खिलाफ काफी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। लॉस एंजिल्स में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप प्रदर्शनकारियों पर बुरी तरह से भड़क उठे हैं। उन्होंने अमेरिकी झंडा जलाने वालों की जानवरों से तुलना की और कहा कि परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। ट्रंप ने कहा कि ICE का विरोध करने वाले दूसरे देशों को झंडे लेकर चल रहे थे लेकिन अमेरिकी झंडे को जला रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग कड़ी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें। ट्रम्प ने मंगलवार दोपहर को फोर्ट ब्रैग में संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना की 250वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह के दौरान यह बात कही। उन्होंने अमेरिकी झंडे को जलाने के लिए आपराधिक दंड, विशेष रूप से एक साल की जेल की सजा लगाने की संभावना भी जताई।
‘ये जानवर हैं, लेकिन वे गर्व से दूसरे देशों के झंडे उठाते हैं। वे अमेरिकी झंडा नहीं उठाते। वे केवल उसे जलाते हैं। क्या आपने बहुत सारे झंडे जलते हुए देखे?” ट्रम्प ने सेवा सदस्यों, दिग्गजों और उनके परिवारों की भीड़ से पूछा। ट्रंप ने कहा कि ये झंडे अमेरिका से प्यार करने वाले लोगों द्वारा नहीं जलाए जा रहे थे। जो लोग अमेरिकी झंडा जलाते हैं, उन्हें एक साल के लिए जेल जाना चाहिए। ट्रम्प ने आगे कहा। “हम देखेंगे कि क्या हम ऐसा कर सकते हैं। हम कोशिश करेंगे और ऐसा करेंगे। हम कुछ सीनेटरों के साथ काम कर रहे हैं।”
4 हजार से ज्यादा नेशनल गार्ड तैनात
लॉस एंजिल्स में हिंसक प्रदर्शन के चलते 4,000 से ज्यादा नेशनल गार्ड सैनिकों और 700 अमेरिकी मरीन की तैनाती की गई है। वहीं नेशनल गार्ड तैनात करने के ट्रंप के फैसले पर भी विवाद हो रहा हैडेमोक्रेटिक कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूज़ॉम सहित आलोचकों का तर्क है कि यह तैनाती संघीय अधिकार का अतिक्रमण है। ट्रम्प ने न्यूयॉर्क पोस्ट की स्तंभकार मिरांडा डिवाइन द्वारा होस्ट किए गए नए पॉडकास्ट के दौरान अमेरिकी झंडे जलाने वालों के लिए संभावित जेल समय के बारे में अपना रुख दोहराया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अगर आप एक अमेरिकी झंडा जलाते हैं तो मुझे लगता है कि आपको एक साल के लिए जेल जाना होगा।
लॉस एंजिल्स में दंगाइयों ने अमेरिकी झंडा जलाया
ट्रम्प प्रशासन के फैसले के खिलाफ लॉस एंजिल्स में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच ICE विरोधी प्रदर्शनकारियों को अमेरिकी झंडा जलाते हुए देखा गया। इस बीच ट्रंप ने कहा कि गवर्नर न्यूजॉम भी इन तत्वों का समर्थन करने की कोशिश कर रहे हैं। न्यूज़ॉम ने सोमवार को ट्रम्प प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दायर किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि राष्ट्रपति ने नेशनल गार्ड पर संघीय नियंत्रण को सक्षम करने वाले कानून का हवाला देकर कैलिफोर्निया के 10वें संशोधन के अधिकारों का उल्लंघन किया है। ट्रम्प ने यह भी कहा कि उनका प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि विरोध प्रदर्शनों को “वित्तपोषित” कौन कर रहा है।
क्यों हो रहा विरोध प्रदर्शन?
दरअसल, ट्रंप प्रशासन ने जनवरी 2025 से सख्त इमिग्रेशन पॉलिसी लागू की हैं, जिसमें बड़े पैमाने पर अवैध आप्रवासियों को अमेरिका से बाहर किया जा रहा है। लॉस एंजिल्स में 6 जून 2025 से विरोध प्रदर्शन शुरू हुए। ये विरोध प्रदर्शन ICE (Immigration and Customs Enforcement) की छापेमारी के खिलाफ थे। लॉस एंजिल्स को खास तौर से सैंक्चुअरी सिटी घोषित किया था जिसके चलते वहां खास तौर से छापेमारी की गई थी। 7 जून को पैरामाउंट और कॉम्पटन में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर आवागमन को रोक दिया। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस और रबर बुलेट्स का इस्तेमाल किया। हालात बिगड़ते देख राष्ट्रपति ट्रंप ने 7 जून को नेशनल गार्ड के 300 सैनिकों को लॉस एंजिल्स में तैनात किया, और 9 जून को 700 मरीन्स को भी भेजा। इसे कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम ने “राज्य संप्रभुता का उल्लंघन” बताया।