- लोगों के समूह पर हमला करने वाले की फोटो और वीडियो सामने आई है, वह अपने दोनों हाथों पर पेट्रोल बम लिए था
अमेरिका में एक आतंकी घटना सामने आई है। अमेरिका के कोलोराडो राज्य के बोल्डर इलाके में रविवार को एक शख्स ने कई लोगों पर जानलेवा हमला किया है। ये हमला मोलोटोव कॉकटेल से किया गया है। जो कि एक पेट्रोल बम की तरह काम करता है। इस हमले में 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इस घटना को लेकर अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई ने कहा कि ये एक टार्गेट आतंकी हमला है।
एक मॉल के बाहर किया गया हमला
इजरायली बंधकों की याद में बोल्डर के आउटडोर मॉल के बाहर कुछ लोग एकत्र हुए थे। तभी वहां पर एक फिलिस्तीन समर्थक आ गया। उसने वहां पर खड़े लोगों के एक समूह पर मोलोटोव कॉकटेल (पेट्रोल बम) फेंक दिया। इससे कम से कम छह लोग झुलस गए।
फ्री फिलिस्तीन का लगाया नारा
हमलावर की पहचान मोहम्मद सबरी सोलिमन के रूप में हुई है। भीड़ पर हमला करने के बाद मोहम्मद सोलिमन ने ‘फ्री फिलिस्तीन’ का नारा भी लगाया। तभी उसे हिरासत में ले लिया गया।
इजरायली बंधकों की याद में आयोजित किया गया था कार्यक्रम
स्थानीय पुलिस ने कहा कि यह हमला गाजा में रह रहे इजरायली बंधकों की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया है। बोल्डर पुलिस प्रमुख स्टीफन रेडफर्न ने कहा कि उनके पास जो जानकारी है, वह अभी बहुत प्रारंभिक है।
काश पटेल ने कहा- ये आतंकी घटना
एफबीआई के डायरेक्टर काश पटेल ने इसे आतंकी घटना करार दिया है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमले के पीछे का मकसद जानना अभी जल्दबाजी होगी। पुलिस प्रमुख स्टीव रेडफर्न ने कहा कि गवाहों से अभी पूछताछ की जा रही है।
दोनों हाथों में लिए था मोलोटोव कॉकटेल की बॉटल
हिरासत में लिए जाने के दौरान हमलावर सोलिमन भी घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल से एक वीडियो में मिला है, जिसमें एक शख्स चिल्लाता हुआ दिखाई दिया, ‘वह वहीं है। वह मोलोटोव कॉकटेल फेंक रहा है।’ तभी एक पुलिस अधिकारी अपनी बंदूक निकाले हुए नंगे सीने वाले संदिग्ध की ओर आगे बढ़ा। उसके दोनों हाथों में मोलोटोव कॉकटेल की बॉटल लिए था। तभी उसे हिरासत में ले लिया गया।
पहले भी अमेरिका में हुई थी, ऐसी घटना
इजरायल और हमास के बीच युद्ध वैश्विक तनाव की ओर बढ़ा रहा है। इसने अमेरिका में यहूदी विरोधी हिंसा में वृद्धि में योगदान दिया है। यह घटना वाशिंगटन में दो इजरायली दूतावास के कर्मचारियों की शिकागो में एक व्यक्ति द्वारा घातक गोलीबारी के एक सप्ताह से अधिक समय बाद हुई है। जिसने चिल्लाते हुए कहा था, ‘मैंने यह फिलिस्तीन के लिए किया, मैंने यह गाजा के लिए किया है।’