दैनिक उजाला, मथुरा : रोमैक्स इंटरनेशनल स्कूल में हर्ष और उल्लास के बीच ‘डलास दीवाली फेस्ट 4.0’ का भव्य आयोजन हुआ। विद्यालय परिसर दीपों की जगमगाहट और सांस्कृतिक रंगों से निखर उठा। विद्यार्थियों ने आकर्षक नृत्य, भजन और रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण ने फीता काटकर किया। विशेष अतिथि के रूप में सीओ सिटी मथुरा आशना चौधरी, भजन गायक ध्रुव शर्मा व स्वर्णा श्री तथा कान्हा अकादमी वृंदावन के फाउंडर अनूप शर्मा उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि लक्ष्मी नारायण ने कहा, “ऐसे सांस्कृतिक आयोजन हमारी परंपराओं को जीवित रखते हैं और विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व और भारतीय संस्कृति के प्रति गर्व की भावना जगाते हैं। विद्यालय का यह प्रयास सराहनीय है।”

विद्यालय के चेयरमैन एसपी सिंह, निदेशक कृष्णा चौधरी एवं प्रधानाचार्या डॉ. प्रिया चौधरी ने सभी अतिथियों का पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम के स्पॉन्सर्स जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के चीफ फाइनेंस ऑफिसर डॉ. विवेक अग्रवाल, नवीन चौधरी, गोवर्धन अग्रवाल (रैडिसन), अंकुर शर्मा (भक्ति कुंज), श्री आनंद अग्रवाल (एसआरपी फार्म्स) तथा पुनीत (ब्रज प्रॉपर्टी) को सम्मानित किया।

अनुशासन और सृजनशीलता का उत्सव

प्रधानाचार्या डॉ. प्रिया चौधरी ने कहा, डलास 4.0 केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि विद्यार्थियों और शिक्षकों की मेहनत, अनुशासन और सृजनशीलता का उत्सव है। उन्होंने सभी स्पॉन्सर्स और अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में विद्यार्थियों ने गणेश वंदना, लक्ष्मी स्तुति और माँ नवदुर्गा की झांकी प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। नन्हे बच्चों द्वारा पारिवारिक नृत्य, कठपुतली डांस और दीवाली गीतों ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने लगभग 50 स्टॉल लगाए, जिनमें खान-पान, दीप सजावट, टैटू आर्ट, ज्वेलरी और गेम्स स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे।

चेयरमैन एस.पी. सिंह ने कहा कि ऐसे मेले विद्यार्थियों को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करते हैं और ‘मेक इन इंडिया’ की भावना को सशक्त बनाते हैं।
विशेष आकर्षण के रूप में भजन गायक ध्रुव शर्मा व स्वर्णा श्री द्वारा प्रस्तुत “नगरी हो अयोध्या सी” और “राम आयेंगे तो अंगना सजायेंगे” ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन नितिन धनवानी और दिशा शर्मा ने किया। अंत में प्रधानाचार्या डॉ. प्रिया चौधरी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *