मथुरा : महावन क्षेत्र में प्रसिद्ध मिठाई खीर मोहन में मिलावट का मामला सामने आया है। दूध की जगह पाउडर से मिठाई बनाने की शिकायत पर शुक्रवार शाम करीब 6 बजे खाद्य विभाग की टीम ने कई दुकानों पर छापेमारी की।
उपजिलाधिकारी महावन कंचन गुप्ता, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह और खाद्य निरीक्षक रामनरेश के नेतृत्व में टीम ने महावन की दर्जनों मिठाई दुकानों पर कार्रवाई की। टीम के पहुंचते ही बाजार में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
जांच के दौरान, रमण बिहारी खीर मोहन भंडार से सूखे दूध का पाउडर बरामद किया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने अधिकारियों को बताया कि खीर मोहन असली दूध के बजाय पाउडर से तैयार किए जा रहे हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कई दुकानों से खीर मोहन के नमूने भी लिए हैं।
इन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद दोषी दुकानदारों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
महावन का खीर मोहन अपनी सफेद और लाल किस्मों के लिए प्रसिद्ध है और श्रद्धालुओं व पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। हालांकि, दूध की कमी और बढ़ती लागत के कारण मिठाई में मिलावट का चलन बढ़ गया है। इस कार्रवाई से मिलावटखोरों में खलबली मच गई है, जबकि आम जनता ने इस अभियान की सराहना की है।



