काबुल/ इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर हवाई हमले किए हैं। अफगानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने राजधानी काबुल के तैमानी और स्पिन बोल्डक जिले के सिविलियन इलाके पर बमबारी की है।

हमले से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इनमें काबुल समेत दूसरे इलाकों से धुएं के गुबार उठते नजर आ रहे हैं। काबुल की कई इमारतों में आग लग गई है।

जवाब में अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान के पेशावर में ड्रोन हमला किया है। इस हमले में एक प्लाजा के कमरे को निशाना बनाया गया है। दावा किया जा रहा है कि इसका इस्तेमाल खुफिया गतिविधियों के लिए एक सीक्रेट ऑफिस के तौर पर किया जा रहा था।

अफगान की राजधानी काबुल पर हुए हमले के बाद इमारतों से धुआं उठता नजर आया। (सोर्स-X)

अफगान की राजधानी काबुल पर हुए हमले के बाद इमारतों से धुआं उठता नजर आया। (सोर्स-X)

हमले के बाद काबुल की एक बिल्डिंग में आग लग गई। (सोर्स-X)

हमले के बाद काबुल की एक बिल्डिंग में आग लग गई। (सोर्स-X)

हमले के बाद काबुल की एक इलाके में भीषण आग नजर आई।

हमले के बाद काबुल की एक इलाके में भीषण आग नजर आई।

फुटेज पाकिस्तान के पेशावर में अफगानिस्तान के ड्रोन हमले की है।

फुटेज पाकिस्तान के पेशावर में अफगानिस्तान के ड्रोन हमले की है।

तालिबान ब्रिगेड और बटालियन के तबाह होने का दावा

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान की सेना ने अफगानिस्तान के कंधार इलाके में हमले किए। सेना ने कहा-

QuoteImage

अफगान तालिबान के हमलों का जवाब देने के लिए हमने उनके ठिकानों पर हमला किया। अफगान तालिबान के मुख्य ठिकाने तबाह हो गए हैं।QuoteImage

PAK मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन हमलों में कंधार प्रांत में तालिबान की चौथी बटालियन और छठी बॉर्डर ब्रिगेड पूरी तरह तबाह हो गई है।

कई तालिबान लड़ाके और विदेशी लोग मारे गए। पाकिस्तान ने कहा कि उसकी सेना किसी भी हमले का मजबूती से जवाब दे सकती है। अफगान तालिबान ने इन दावों को गलत बताया है, लेकिन अभी कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया।

अफगानिस्तान ने बॉर्डर पर टैंक भेजे

इससे पहले पाकिस्तान सुरक्षा बलों और अफगान तालिबान के बीच मंगलवार रात को झड़पें हुई थीं। अफगानिस्तान के तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि आज सुबह पाकिस्तानी सेना ने कंधार के स्पिन बोल्डक इलाके में हमला किया।

इस हमले में 12 आम लोग मारे गए और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इसके बाद अफगानिस्तान ने PAK बॉर्डर पर टैंक भेज दिए।

पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग (ISPR) ने कहा था कि सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान बॉर्डर पर अफगान तालिबान के हमले को नाकाम कर दिया, जिसमें तालिबान के लगभग 15 से 20 मेंबर मारे गए।

एक हफ्ते के भीतर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच यह तीसरी बड़ी झड़प है।

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से लगी सीमा की तरफ टैंक रवाना कर दिए हैं। सोर्स- X हैंडल

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से लगी सीमा की तरफ टैंक रवाना कर दिए हैं। सोर्स- X हैंडल

दोनों देशों ने चौकियों पर कब्जे करने का दावा

अफगानिस्तान और पाकिस्तान ने एक दूसरे की सैन्य चौकियों पर कब्जा करने का दावा किया है। साथ ही टैंकों के नुकसान की भी खबर है। पाकिस्तानी सरकारी मीडिया ने तालिबान पर बिना उकसावे के पहली गोली चलाने का आरोप लगाया।

वहीं, अफगानिस्तान समर्थित सोशल हैंडल ने दावा किया कि अफगान सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान में उन जगहों को निशाना बनाया है, जहां से अफगानिस्तान के लिए खतरा पैदा होता है। इसके साथ ही 7 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की भी बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *