मथुरा : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को अपनी पत्नी के साथ दिल्ली से बरसाना पहुंचे। यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध लाड़ली जी मंदिर में श्रीजी राधारानी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान दोनों भक्ति भाव में लीन दिखाई दिए। उनका यह दौरा पूरी तरह निजी और आध्यात्मिक रहा।

दर्शन के बाद मंदिर की परंपरा के अनुसार सेवायत गोस्वामी ने लोकसभा अध्यक्ष और उनकी पत्नी का सम्मान किया। उन्हें राधारानी की प्रसादी चुनरी ओढ़ाई गई, जिसे विशेष आशीर्वाद का प्रतीक माना जाता है। इसके साथ ही इत्र और अन्य प्रसाद भी भेंट किए गए। इस अवसर पर बिरला ने आभार व्यक्त किया।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को राधा रानी की प्रसादी चुनरी को ओढ़ाते हुए मंदिर के सेवायत गोस्वामी

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को राधा रानी की प्रसादी चुनरी को ओढ़ाते हुए मंदिर के सेवायत गोस्वामी

सुबह 10 बजे बरसाना पहुंचे ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार सुबह करीब 10 बजे बरसाना स्थित विंगस्टन होटल पहुंचे। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें दुपट्टा ओढ़ाकर और राधा-कृष्ण का चित्र भेंट कर पारंपरिक स्वागत किया। इस दौरान स्थानीय पुलिस बल और स्काउट-गाइड के दस्ते ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।

राधारानी के चरणों में बैठकर लिया आशीर्वाद

करीब 10 बजकर 15 मिनट पर ओम बिरला विश्व प्रसिद्ध श्रीजी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने राधारानी के चरणों में बैठकर विधिवत पूजा-अर्चना की। मंदिर सेवायतों ने उन्हें प्रसादी चुनरी और प्रसाद अर्पित किया। इस दौरान मंदिर परिसर में संकीर्तन और घंटियों की गूंज के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

संत मुरारी बापू ने अंग वस्त्र भेंट करके लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत किया।

संत मुरारी बापू ने अंग वस्त्र भेंट करके लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत किया।

मुरारी बापू की रामकथा में शामिल हुए

इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मंदिर परिसर में चल रही संत मुरारी बापू की नौ दिवसीय रामकथा में शामिल हुए। बिरला ने सबसे पहले व्यास पीठ पर विराजमान मुरारी बापू का आशीर्वाद लिया। संत ने आत्मीयता से उनका स्वागत किया और उन्हें अंग वस्त्र भेंट किए। यह भेंट परंपरागत सम्मान और आशीर्वाद का प्रतीक मानी जाती है।

ओम बिरला कथा पंडाल में करीब ढाई घंटे तक बैठकर रामकथा का श्रवण करते रहे। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह सहित कई संत, श्रद्धालु और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

इस मौके पर ओम बिरला ने कहा- बरसाना की पावन धरती पर रामकथा सुनना उनके लिए बड़ा सौभाग्य है। जब बापू कथा करते हैं, तो ऐसा लगता है पूरा जीवन राममय हो गया। रामकथा का श्रवण सकारात्मक ऊर्जा और शांति का अनुभव कराता है।

करीब 2:30 घंटे तक ओम बिरला और उनकी पत्नी ने मोरारी बापू की राम कथा को सुना।

करीब 2:30 घंटे तक ओम बिरला और उनकी पत्नी ने मोरारी बापू की राम कथा को सुना।

आस्था और अनुभव साझा किया

दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि उन्हें पुनः राधा रानी के दर्शन का सौभाग्य मिला, जिससे उन्हें असीम शांति का अनुभव मिला।

ओम बिरला ने कहा-जब बापू कथा करते हैं, तो ऐसा लगता है पूरा जीवन राममय हो गया।

ओम बिरला ने कहा-जब बापू कथा करते हैं, तो ऐसा लगता है पूरा जीवन राममय हो गया।

भारतीय संस्कृति में गहरी आस्था

बरसाना की आध्यात्मिक महिमा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह भूमि अध्यात्म की धरा है, और यहां की ऊर्जा एक अद्भुत अनुभूति देती है। साथ ही उन्होंने राधा रानी से देश की खुशहाली और सभी लोगों की सुख-शांति के लिए मंगलकामना भी की।

उन्होंने मंदिर की व्यवस्था और भक्तिमय परंपराओं की विशेष सराहना भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *