मथुरा : मथुरा में लेखपाल संघ का चुनाव संपन्न हुआ। इसमें विभिन्न पदों पर नए पदाधिकारी चुने गए हैं। सभी निर्वाचित पदाधिकारी को गोपनीयता एवं अखंडता की शपथ ली गई।
मथुरा की तहसील महावन में लेखपाल संघ का चुनाव सकुशल संपन्न हुआ। इस चुनाव में पवन कुमार (अध्यक्ष), पंकज कुमार मंत्री, सुरेश राय कोषाध्यक्ष, बबलू सैनी कनिष्ठ उपाध्यक्ष, विकास तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुमित शंकर उपमंत्री और शैलजा जैन ऑडिटर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
पदाधिकारी ने अखंडता एवं गोपनीयता की शपथ लेते हुए कहा कि वह हमेशा लेखपालों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रहेंगे और किसी भी परेशानी को नहीं आने देंगे। आगरा खंड मंत्री नितिन चतुर्वेदी ने कहा कि चुनाव सकुशल संपन्न हुआ है और सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी को शुभकामना।
इस चुनाव में मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी, खंड मंत्री आगरा खंड नितिन चतुर्वेदी ,पूर्व तहसील अध्यक्ष योगेन्द्र पाल सिंह, जिला मंत्री नरेंद्र नायक राहुल पाराशर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।