मथुरा : मथुरा के महोली रोड पर रविवार को हॉस्पिटल में विधायक के भाई, भतीजा और प्रतिनिधि द्वारा की गई मारपीट मामले में पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया। थाना हाई वे में अस्पताल के मालिक की तहरीर पर दर्ज हुए मुकद्दमा में पुलिस अब जांच कर रही है।

ये तस्वीर अस्पताल में हो रही मारपीट के दौरान की है।

ये तस्वीर अस्पताल में हो रही मारपीट के दौरान की है।

थाना हाई वे में दर्ज हुआ मुकद्दमा

मांट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजेश चौधरी के भाई जितेंद्र सिंह,संजय चौधरी,भतीजा देव चौधरी और प्रतिनिधि जसवंत के खिलाफ पुलिस ने अस्पताल के संचालक डॉक्टर ललित वार्ष्णेय की तहरीर पर थाना हाई वे में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने भाई,भतीजा और प्रतिनिधि पर BNS की धारा 191(2),115(2),324(4) और 333 लगाई है।

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ICU वार्ड में घुसने से रोकने पर मारपीट

रविवार को विधायक राजेश चौधरी के भाई जितेंद्र,संजय,भतीजा देव और प्रतिनिधि जसवंत का महोली रोड स्थित डी एस हॉस्पिटल में उस समय झगड़ा हो गया जब वह ICU वार्ड में जा रहे थे। ICU वार्ड में विधायक राजेश चौधरी की मां प्रेमवती भर्ती थीं। वार्ड में जाने से अस्पताल स्टाफ ने रोका तो वहां स्टाफ के साथ मारपीट कर दी गई।

मारपीट का CCTV वीडियो हुआ था वायरल

अस्पताल के अंदर हुई मारपीट के मामले में अस्पताल प्रबंधन ने दो CCTV वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल किए थे। जिसमें वार्ड के अंदर पहले मारपीट होती है उसके बाद अस्पताल में तैनात स्टॉफ को विधायक के भाई भतीजा बाहर खींच लाते हैं और मारपीट करते हैं। अस्पताल में हुई मारपीट की शिकायत डॉक्टर ललित वार्ष्णेय ने पुलिस से की थी।

अस्पताल प्रबंधन की तरफ से दी गई तहरीर

अस्पताल में हुई मारपीट के मामले में एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि रविवार को निजी अस्पताल में मारपीट का मामला आया था उस मामले में अस्पताल प्रबंधन की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर विधि सम्मत कार्यवाही कर रही है।

विधायक का आरोप अस्पताल स्टाफ ने की थी बदसलूकी

डी एस हॉस्पिटल में हुई मारपीट के मामले में विद्यायक राजेश चौधरी ने बताया कि उनकी मां भर्ती थीं। प्रतिनिधि जसवंत मां को चाय देने गया। इस दौरान उसने फोटो खींचा,जिसको लेकर अस्पताल के स्टाफ प्रताप ने आपत्ति जताई। इसके बाद जसवंत ने मोबाइल रख लिया। कुछ देर बाद प्रताप और अन्य स्टाफ आए और बदसलूकी शुरू कर दी। अस्पताल ने एक तरफा वीडियो वायरल किया है। पूरा वीडियो सामने रखें तो सच्चाई सामने आ जाएगी। राजेश चौधरी ने बताया कि वह विधायक हैं इसलिए मामले को तूल दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंBJP विधायक के भाइयों ने अस्पताल में की मारपीट… VIDEO:मथुरा के हॉस्पिटल में स्टॉफ ने ICU में जाने से रोका तो खींचकर पीटा, विधायक की मां हैं भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner