दैनिक उजाला, मथुरा : मथुरा में इतनी बारिश हुई कि सड़कों पर पानी लबालब भर गया। घरों, दुकानों और प्राइवेट अस्पतालों में दो फीट तक पानी भर गया। अड़ींग कस्बे में लोग बाल्टियों से पानी निकालते नजर आए।
मौसम विभाग ने आज 61 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसा ही मौसम अगले पांच दिन तक बना रह सकता है।
मथुरा में देर रात से हो रही बारिश के बाद शहर में जगह जगह जलभराव है,बस स्टैंड के पास जहां बस पानी में फंस गई वहीं वृंदावन में रंगनाथ मंदिर के बाहर जलभराव के बीच से श्रद्धालु मंदिरों को जाने को मजबूर हैं
बलदेव क्षेत्र में लगातार बारिश का असर दिखाई दे रहा है। जगह-जगह जलभराव हो गया है। बारिश थमते ही किसान अपने खेतों की ओर पहुंचे।
बलदेव ब्रेक डाउन
मथुरा जिले में लगातार बारिश के कारण बिजली व्यवस्था चौपट हो गयी है। बलदेव में सुबह 5 बजे ही बिजली गुल हो गयी, अभी तक नहीं है। SE देहात विजय मोहन खेड़ा ने बताया कि बलदेव ब्रेक डाउन है। कई और क्षेत्र में कार्य जारी हैं, जहां जहां विद्युत समन्धि समस्या आ रही है, वहां जल्द सुचारु होगी।
देखिए बारिश की तस्वीरें

मथुरा में जोरदार बारिश हुई जिससे रेलवे स्टेशन के बाहर भरा पानी।

मथुरा में हुई जोरदार बारिश से चारो ओर लबालब पानी भर गया।

मथुरा की सड़कें जहां पर पानी भरा हुआ है, बारिश की वजह से सड़कों पर सन्नाटा है।