मुरादाबाद : मुरादाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सऊदी अरब से लौट रहे 6 लोगों का बदमाशों ने बीच रास्ते अपहरण कर लिया। सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली मारकर उन्हें अरेस्ट किया। साथ ही किडनैप हुए सभी 6 लोगों को सुरक्षित बचा लिया।

इसके बाद पुलिस घायल बदमाशों और बचाए गए लोगों को मेडिकल के लिए अस्पताल ले गई। जहां स्कैनिंग के दौरान किडनैपर के चंगुल से छूटे 6 में से 3 लोगों के पेट में मेटल होने की पुष्टि हुई। इस पर पुलिसवाले हैरान रह गए।

अब तक 2 के पेट से करीब 150 ग्राम सोना यानी गोल्ड निकाला गया है। अब इन सभी तस्करी का केस चलेगा। 4 तस्करों की फोटो पुलिस ने जारी हैं। मुरादाबाद एसएसपी सतपाल अंतिल ने दो लोगों के पेट से गोल्ड के 8 कैप्सूल निकाले जाने की पुष्टि की है। बताया, एनिमा लगाकर अन्य के पेट से सोना निकालने की कोशिश की जा रही है।

एनकाउंटर की तस्वीरें देखिए…

ये तस्वीर घायल बदमाश को अस्पताल ले जाने के दौरान की है।

ये तस्वीर घायल बदमाश को अस्पताल ले जाने के दौरान की है।

बदमाशों ने टांडा के रहने वाले छह लोगों को किडनैप किया था।

बदमाशों ने टांडा के रहने वाले छह लोगों को किडनैप किया था।

बदमाशों पर किसी को शक न हो, इसलिए उनमें से एक ने पुलिस की वर्दी भी पहन रखी थी।

बदमाशों पर किसी को शक न हो, इसलिए उनमें से एक ने पुलिस की वर्दी भी पहन रखी थी।

अब पढ़िए पूरी घटना

खुद को पुलिसकर्मी बताकर पहुंचे थे बदमाश, एक ने पुलिस वर्दी भी पहनी थी

मुरादाबाद में शुक्रवार देर रात दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर पुराने टोल प्लाजा के पास कार सवार बदमाशों ने रामपुर के टांडा निवासी छह लोगों की कार को जबरन रुकवा लिया। बदमाशों में एक ने वर्दी भी पहन रखी थी। जिससे वे असली पुलिस कर्मियों जैसे लग रहे थे।

बदमाशों ने कार सवार लोगों को असलहे के बल पर बंधक बना लिया और मूंढापांडे के रौंडा इलाके के जंगल के रास्ते एक फॉर्म हाउस पर ले गए। जहां उनकी तलाशी शुरू की और उनके पेट चीरने की तैयारी करने लगे। बदमाशों को जानकारी मिली थी कि सऊदी अरब से लौट रहे इन लोगों के पास भारी तादाद में सोना है, जिसे ये छिपा कर ले जा रहे हैं।

हथियार दिखाकर बदमाश 6 लोगों को मूंढापांडे में जंगल के रास्ते फॉर्म हाउस ले गए।

हथियार दिखाकर बदमाश 6 लोगों को मूंढापांडे में जंगल के रास्ते फॉर्म हाउस ले गए।

बदमाशों के चंगुल से निकलकर युवक ने शोर मचाया तब हुई लोगों को जानकारी

पुलिस के अनुसार, एक शख्स बदमाशों के चंगुल से निकल गया और उसने शोर मचा दिया। इलाके के लोग वहां इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी होने के बाद, एसओजी की टीम के अलावा कटघर और मूंढापांडे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर ली और बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों के गोली लगने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *