वाराणसी/मथुरा : गंगा दशहरा पर आज सुबह से मथुरा, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या सहित प्रदेश में कई जगह घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। स्नान, पूजा और दान का सिलसिला चल रहा है। प्रयागराज में संगम पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद सूर्य को अर्घ्य दिया। काशी में भी गंगा घाटों पर लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं। अस्सी घाट पर मां गंगा को 1100 मीटर की चुनरी चढ़ाई गई।
देर रात से ही श्रद्धालु गंगा तट पर पहुंचने लगे थे। सुबह से ही लोग मां गंगा में डुबकी लगाकर दान पुण्य कर आस्था में सराबोर नजर आ रहे हैं। आज शाम काशी में विशेष गंगा आरती होगी। घाटों पर दीप सजाए जाएंगे। दशमी तिथि 4 जून की रात 11:55 बजे से लगकर 6 जून की रात 2:14 बजे तक है। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार गंगा दशहरा आज 5 जून को मनाया जा रहा है।


गंगा दशहरा की तस्वीरें

प्रयागराज में संगम स्नान कर श्रद्धालु पूजा-पाठ और दान-पुण्य कर रहे हैं।

काशी के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। देर रात ही यहां बहुत श्रद्धालु पहुंच गए थे।

मेरठ के हस्तिनापुर में गंगा घाट पर स्नान करते श्रद्धालु।