दैनिक उजाला, मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने एक बार फिर खेल जगत में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। हाल ही में आईआईटी रुड़की और आईआईटी कानपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में जीएलए विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए।

आईआईटी रुड़की में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद महोत्सव ‘‘संग्राम-25” में विश्वविद्यालय के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और तीन रजत पदक जीतकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। पावरलिफ्टिंग प्रशिक्षक मनुदेव आर्य के अनुसार, पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 50 किलोग्राम भार वर्ग में पथ शुक्ला ने रजत, 60 किलोग्राम वर्ग में हर्ष कौशिक ने स्वर्ण, 71 किलोग्राम वर्ग में यशवर्धन शुक्ला ने स्वर्ण तथा 79 किलोग्राम वर्ग में आयुष शर्मा ने रजत पदक प्राप्त किया। वहीं ताई कमांडो 63 किलोग्राम वर्ग में तुषार त्यागी ने रजत पदक हासिल किया। इस शानदार प्रदर्शन के साथ जीएलए विश्वविद्यालय ने “संग्राम-25 पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप” में दो स्वर्ण और तीन रजत पदक जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की।

इसके अतिरिक्त, हाल ही में आईआईटी कानपुर में आयोजित खेल प्रतियोगिता में जीएलए विश्वविद्यालय के प्रतिभाशाली खिलाड़ी यशवर्धन शुक्ला ने 79 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर विश्वविद्यालय का गौरव एक बार फिर बढ़ाया। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने विश्वविद्यालय के खेल विभाग को गर्व और प्रेरणा से भर दिया है।

विश्वविद्यालय पहुंचने पर विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया, जहां कुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, मुख्य वित्त अधिकारी डॉ. विवेक अग्रवाल, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर हिमांशु शर्मा ने खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इसी क्रम में विश्वविद्यालय में आयोजित हॉस्टल लीग 2025 में भी छात्रों का उत्साह देखने लायक रहा। खेल विभाग और छात्र कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के हॉस्टलों के बीच एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, कराटे, शतरंज सहित कई खेलों की रोमांचक प्रतिस्पर्धा हुई, जिसमें लगभग 400 छात्रों ने भाग लिया। कड़े मुकाबले के बाद एफ हॉस्टल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल ओवर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और किट देकर सम्मानित किया गया।

जीएलए विश्वविद्यालय केवल शिक्षा तक सीमित नहीं

मुख्य वित्त अधिकारी डॉ. विवेक अग्रवाल ने कहा कि “जीएलए विश्वविद्यालय केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यहाँ छात्रों के सर्वांगीण विकास पर समान रूप से बल दिया जाता है। हमारे विद्यार्थी न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि खेलों और सामाजिक गतिविधियों में भी लगातार उत्कृष्टता का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह उपलब्धियाँ विश्वविद्यालय के अनुशासित माहौल और श्रेष्ठ प्रशिक्षण प्रणाली का परिणाम हैं।”

वहीं कुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता तथा कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग हैं, ये न केवल शारीरिक फिटनेस प्रदान करते हैं बल्कि टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को भी मजबूत करते हैं। जीएलए विश्वविद्यालय सदैव अपने छात्रों को ऐसे अवसर उपलब्ध कराता रहेगा जिससे वे हर क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करें।
सभी के सहयोग से दोनों प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुईं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विजेता खिलाड़ियों और आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि जीएलए विश्वविद्यालय आज शिक्षा और खेल दोनों ही क्षेत्रों में उत्कृष्टता का प्रतीक बन चुका है।

इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर हिमांशु शर्मा, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर एंड्रे बेंजामिन, जेपी सिंह, अमित शर्मा, बृज बिहारी सिंह, भूपेंद्र कुमार मिश्रा, आशीष कुमार राय, आकाश कुमार, श्याम नारायण राय, रितु जाट, प्रिया चौधरी, सत्येंद्र तोमर और सोनू निषाद सहित कई शिक्षक और अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *