• जीएलए के बीटेक ईसी, ईसी सीएस, ईसी वीएलएसआई एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को मिला रोजगार

दैनिक उजाला, मथुरा : इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सेवाएं (ईएमएस) और रेलवे सबसिस्टम और मोबिलिटी जैसे अन्य टिकाऊ सामान उपभोक्ताओं को प्रदान करने वाली अंबर एंटरप्राइजेज कंपनी ने जीएलए विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट किया। कैंपस के माध्यम से बीटेक के 7 छात्रों को बेहतर पैकेज पर रोजगार मिला है।

जीएलए विश्वविद्यालय के बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, ईसी सीएस, ईसी वीएलएसआई एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को रोजगार देने के लिए अंबर एंटरप्राइजेज ने कैंपस प्लेसमेंट किया। सर्वप्रथम कंपनी के पदाधिकारियों ने छात्रों को कंपनी की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। तत्पश्चात् लिखित और मौखिक परीक्षा आयोजित हुई। लिखित के बाद मौखिक परीक्षा में उत्कृष्ट शिक्षा का बेहतर प्रदर्शन करने वाले 7 छात्रों आशीष सिकरवार, अंजली बघेल, गजेन्द्र सिंह, मन्या वार्ष्णेय, ईशा चौधरी, वेदांशु अग्रवाल के चयन की सूची जारी हुई।

चयनित छात्रा अंजली बघेल ने अपने चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कैंपस प्लेसमेंट से नौकरी मिलना मेरे जीवन में बहुत बड़ा खुशी का पल है। इससे भी कहीं अधिक खुशी इस बात की होती है कि इतने बडे़ नामचीन विश्वविद्यालय से उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त कर सफलता हाथ लगी है। साथ ही अन्य चयनित छात्रों ने कहा कि जीएलए की शिक्षा रोजगारपरक है। यहां विद्यार्थियों के हित में ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट की टीम प्रशिक्षण, विशिष्ट नौकरी से संबंधित कौशल में सुधार, निरंतर सीखने की सलाह, कंपनी के भीतर अपने करियर को आगे बढ़ाने के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभवों के साथ मार्गदर्शन करती है।

विभागाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार देवलिया ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों को आईआईटी, एनआईटी जैसी शिक्षा प्रदान करने का भरपूर प्रयास है। यहां के प्रोफेसर विद्यार्थियों को बेहतर तकनीकी शिक्षा की तालीम दे रहे हैं।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के सीनियर मैनेजर कॉरपोरेट रिलेशन अंकित गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय में लगातार दिग्गज कंपनियों के कैंपस प्लेसमेंट चल रहे हैं और छात्रों को रोजगार के तमाम अवसर मिल रहे हैं। सात छात्रों का चयन इसी का परिणाम है। यह प्रक्रिया रूकने वाली नहीं है। क्योंकि अधिकतर कंपनियां आगामी दिनों में कैंपस प्लेसमेंट करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner