मथुरा : भारत की राष्ट्रपति के 25 सितम्बर 2025 को मथुरा-वृंदावन आगमन के अवसर पर जिलेभर में विशेष यातायात व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा एवं प्रशासनिक दृष्टि से जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि इस दिन मथुरा और वृंदावन नगर क्षेत्र परिषद के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) में अवकाश घोषित किया गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा रविन्द्र सिंह ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार यह अवकाश घोषित किया गया है, ताकि राष्ट्रपति के भ्रमण के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे।
इस संबंध में आदेश की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट सहित संबंधित अधिकारियों एवं सभी विद्यालयों को भेज दी गई है। साथ ही समाचार पत्रों से इस सूचना को जनहित में प्रकाशित करने का अनुरोध किया गया है।

