दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान से अगले साल फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है। भारत पाकिस्तान जाकर यह टूर्नामेंट खेलने से इनकार कर चुका है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस बात की ऑफिशियल जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को दे दी है। PCB चीफ मोहसिन नकवी ने अब पाकिस्तान सरकार से इस मुद्दे पर निर्देश मांगे हैं।

पाकिस्तान के अखबार द डॉन ने PCB के एक सूत्र के हवाले से कहा- अगर पाकिस्तान से मेजबानी छीनी जाती है तो वह टूर्नामेंट में खेलने से भी इनकार कर सकता है। तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के चलते भारतीय टीम 2008 के बाद पाकिस्तान में खेलने नहीं गई है।

पिछले साल पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी मिली थी। भारत ने इस टूर्नामेंट के अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। पाकिस्तान जाने से इनकार के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने हाइब्रिड मॉडल पर ये टूर्नामेंट कराया था।

भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार किया बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया (BCCI) ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से इनकार कर दिया है। ICC ने इस बात की जानकारी आधिकारिक मेल से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को दे दी है।

हाइब्रिड मॉडल से पाकिस्तान ने इनकार किया PCB पहले ही साफ कर चुका है कि वह हाइब्रिड मॉडल में चैंपियंस ट्रॉफी नहीं कराएगा। हाइब्रिड मॉडल यानी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर हों और बाकी टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाए।

आगे क्या- पाकिस्तान से मेजबानी छिन सकती है द डॉन के मुताबिक, ICC टीम इंडिया के पार्टिसिपेशन के लिए टूर्नामेंट किसी दूसरे देश में शिफ्ट कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से ले रही है। अगर मेजबानी छीनी जाती है तो पाकिस्तान की सरकार बोर्ड से इस टूर्नामेंट से हटने के लिए कह सकती है।

एशिया कप में पाकिस्तान नहीं गया भारत, हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया

भारत ने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था।

भारत ने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था।

पिछले साल सितंबर में एशिया कप खेला गया। पाकिस्तान को इसकी मेजबानी मिली थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद ACC ने यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में कराया। भारत के सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले गए और बाकी टूर्नामेंट पाकिस्तान में हुआ। पाकिस्तान ने भारत से अपना मुकाबला श्रीलंका में खेला था।

वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आई थी पाकिस्तानी टीम

अहमदाबाद में 14 अक्टूबर 2023 को भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करते कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान। भारतीय टीम ने यह मैच 7 विकेट से जीता था।

अहमदाबाद में 14 अक्टूबर 2023 को भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करते कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान। भारतीय टीम ने यह मैच 7 विकेट से जीता था।

पाकिस्तान की टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आई थी। तब इंडिया और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को मुकाबला खेला गया था। इस मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता था। कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी जमाई थी। जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। उन्होंने 19 रन देकर 2 विकेट लिए थे।

  • भारत का आखिरी पाकिस्तान दौरा 2008 टीम इंडिया ने 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। 3 टेस्ट मैचों की उस सीरीज को भारतीय टीम ने 1-0 से जीता था। इस सीरीज के 2 मैच ड्रॉ रहे।
  • पाकिस्तान का आखिरी भारत दौरा 2013 पाकिस्तानी ने 2012-13 में भारत का आखिरी दौरा किया था। उस दौरे में 3 वनडे और 2 टी-20 मैचों की बाइलैटरल सीरीज खेली गई थी। वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था, जबकि टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी।

मुंबई में आतंकी हमले के कारण पाकिस्तान नहीं जा रहा भारत

भारतीय टीम ने 2007-08 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। 2008 में मुंबई पर आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया। तब से दोनों टीमें ICC और ACC के टूर्नामेंट में ही खेलती हैं। 2013 के बाद से दोनों टीमें 13 वनडे और 8 टी-20 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner