- थाना हाईवे अन्तर्गत बीती रात्रि चोरों ने मोटरसाईकिल पर हाथ साफ करने कोशिश की
- थाना हाईवे के अन्तर्गत गोवर्धन रोड़ का मामला नशा मुक्ति केन्द्र के सामने खड़ी थी मोटसाईकिल
- बुलेट मोटसाईकिल का लॉक तोड़ने की कोशिश में था चोर, तभी नशा मुक्ति केन्द्र वाले ने भागकर पकड़ा, तहरीर के आधार पर भी पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही
दैनिक उजाला, संवाद मथुरा : थाना हाईवे अन्तर्गत चोरों को हौंसले रात्रि में इतने बुलंद हो गए हैं कि वह लॉक लगी बुलेट बाइक को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है, जो कि गोवर्धन रोड़ पर नशा मुक्ति केन्द्र का है। यहां खड़ी एक बाइक पर कई बार चोर ने हाथ साफ करने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहा।
गोवर्धन रोड़ पर त्रिवेणी फैक्ट्री के सामने नशा मुक्ति केन्द्र है। यहां कार्यरत कर्मी की केन्द्र के बाहर बुलेट बाइक खड़ी थी। बीती रात्रि करीब 11 बजे एक चोर बाइक चोरी करने के लिए आता है और वह चाबी से उसका लॉक खोलने की कोशिश करता हुए सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है। लॉक खोलने में वह नाकाम रहता है, इसके बाद वह दूसरी चाबी लेकर आता है, उसके बाद भी वह नाकाम साबित होता है। अंत में उसने बाइक हैंडल लॉक तोड़ने की कोशिश की है। अंदर बैठे नशा मुक्ति केन्द्र कर्मी चोर की इस हरकत को देख रहे थे। जैसे ही चोर ने हैंडल लॉक तोड़ने कोशिश तभी केन्द्र के अंदर से तीन कर्मी उसके पकड़ने लिए भाग खडे़ हुए।
नशा मुक्ति केन्द्र पर तैनात मनीष गौड ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति बाइक को केन्द्र के बाहर ही छोड़ देते हैं, लेकिन बीती रात्रि बाइक चोरी की घटना ने मुझे सोचने को मजबूर कर दिया। अगर सीसीटीवी न होता तो, चोर को पकड़ने में नाकाम रहते। उन्होंने बताया कि जैसे हमारे द्वारा उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह भाग खड़ा हुआ, लेकिन वह आगे जाकर गिर गया और चोटिल हो गया। इस कारण उसे पकड़ने में आसानी हुई।
मनीष गौड ने बताया कि चोर ने पूछे जाने पर अपना नाम प्रहलाद पुत्र पप्पू यादव निवासी थाना नारकी जिला फिरोजाबाद बताया। इसके साथ ही उसने अपने साथ में गिर्राज और कान्हा नाम लिए, जो कि मौके से भाग खड़े हुए।
मनीष ने पकडे़ गए चोर के खिलाफ थाना हाईवे में तहरीर दी है, लेकिन हाईवे पुलिस ने अभी तक न तो चोर के खिलाफ कोई कार्यवाही की और न ही भागे हुए संबंधित को पकड़ने के लिए कोई उचित कदम उठाया है।